Monday, December 23, 2024

बिहार में एक बार फिर से बदलेगी फ़िजा,Nitish Kumar फिर NDA के साथ बनायेंगे सरकार?

बिहार:  2024 में लोकसभा के चुनाव होने है लेकिन उससे पहले बिहार की सियासी फ़िजा बदल सकती है. एक बाऱ फिर फिर से बिहार में नये राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं, जिसमें जेडीयू आरजेडी से दामन छुड़ा कर एक बार फिर से बीजेपी के साथ सरकार बना सकती है. सूत्रों  से मिल रही जानकारी और नेताओं के बयानों ओर उनके बॉडी लेंग्वेज से इस तरह के संदेश मिल रहे हैं कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है.विरोधी दल बीजेपी इसे सच बता रही है तो महागठबंधन इसे महज एक अफवाह बता रही है.

Nitish Kumar ने NDA में शामिल होने के सवाल पर साधी चुप्पी

पटना में अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar  से जब सियासी गलियोरों में चल रही चर्चाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ बोलने की जगह इस बात पर चुप्पी साध ली.

दिल्ली में जेडीयू की बैठक में क्या होने वाला है खास ?

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पद से हटाये जाने और इस्तीफे की खबरों के बीच जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से यह सवाल किया कि सर दिल्ली में आपकी बैठक होने वाली है, उसमें क्या कुछ खास होगा. इसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली की बैठक एक आम बैठक है. इसमें अधिक चिंता वाली बात नहीं है. वहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि साल में एक बार हमलोगों की मीटिंग की एक परंपरा है. इसलिए उसी की मीटिंग है, ऐसा कुछ ही ख़ास नहीं है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के साथ समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे.

नीतीश कुमार के गोल मोल जवाब से उठे सवाल 

आमतौर पर नीतीश कुमार इस तरह के सवालों के जवाब बड़ी ही जल्दी से देते हैं और खुलकर अपनी बातों को रखते हैं. लेकिन, NDA में शामिल होने के सवाल पर इस बार वो चुप हो गए और मुस्कुराकर सबका अभिवादन कर सवाल को अनुसुना करने की कोशिश करते हुए निकल गए. जिसके बाद से अब यह तय माना जा रहा है की दिल्ली की बैठक को भले ही सीएम एक आम बैठक बता रहे हो, लेकिन यहां जो निर्णय होगा वो आने वाले दिनों में बिहार की राजनीतिक में खासा असर रखेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news