पटना : किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. nitish kumar की कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. Cabinet बैठक में 35 एजेंडे पर चर्चा हुई और साथ ही एजेंडों पर मुहर भी लगी. इन एजेंडा में किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के दूसरे चरण में अपनी इच्छा के अनुसार किसान को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतगर्त पटवन हेतु 2,190 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है. इसी के तहत किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन मिलेगा.
वहीं इस बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय शिक्षक (नियुक्ति, प्रोन्नति, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) (संशोधन) नियमावली 2023″ को स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही उद्योग विभाग में बिहार सचिवालय लिपिकीय सेवा अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए उद्योग विभाग के अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक (वेतन स्तर-02) के 06 (छह) अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.
nitish kumar ने किसानों को दिया फ्री बिजली कनेक्शन
इसके साथ ही शहर से दूर गांवों में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की जा रही है. 112 नंबर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ अब मिलेगा. पुलिस, एंबुलेंस और आगलगी कि घटना की जानकारी इस इंटीग्रेटेड सर्विस मिलेगी. इसको लेकर सरकार 766 करोड़ 31 लाख रुपए खर्च करेगी. इसके साथ ही अब बिहार में चालक भर्ती की नियमावली बदल दी गई है. प्रदेश में हर विभाग में वाहन चालक की बहाली तकनीकी चयन आयोग करेगा. बिहार वाहन चालक भर्ती एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2023 को स्वीकृति दी गई है.
वहीं सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर को लेकर भी एक अहम फैसले पर बैठक में स्वीकृति दी गई. इसके तहत पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा चैनल के दायें तट पर सीढ़ी घाट के निकट पक्का सुरक्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधक कार्य के लिए छप्पन करोड 6 लाख रुपए के प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.