Saturday, July 27, 2024

पीएम पद के सवाल पर केसीआर को नीतीश कुमार की सलाह-इनके चक्करों में मत पड़िये…

पटना में बुधवार को ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान मंच पर दिखा अजीबोगरीब नजारा..

पत्रकार वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने मंच पर विराजमान नेताओं से सवाल किया कि क्या 2024 में नीतीश कुमार विपक्ष का चेहरा बनेंगे ? सवाल को सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी से उठ खड़े हुए.उनके साथ ही मंच पर बैठे उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उठ खड़े हुए, लेकिन मंच पर विराजमान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मंच छोड़कर उठने के लिए राजी ही नहीं हुए. बहुत देर तक अजीबोगरीब स्थिति बनी रही.केसीआर बोलते रहे और सीएम नीतीश कुमार ठीक बगल में खड़े रहे. नीतीश कुमार लगातार पत्रकारों के सवालों को टालने की कोशिश करते दिखे, लेकिन केसीआर लगातार पत्रकारों को जवाब देते रहे. इस बीच नीतीश कुमार उन्हें बार बार उठने के लिए बोलते रहे तो केसीआर कभी नीतीश का हाथ तो कभी कुर्ता पकड़ कर खींच कर बैठाने की नाकाम कोशिश करते रहे.

पत्राकार वार्ता में जो नजारा दिखा उससे ये साफ हो गया कि तेलंगाना सीएम केसीआर 2024 के चुनाव से पहले जमीन टटोलने निकले हैं.इसलिए केसीआर लगातार 2024 चुनाव से संबंधित अपनी बात पत्रकारों को बताते रहे. केसीआर ने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 में पूरे विपक्ष के इकट्ठा करना औऱ केंद्र की बाजेपी सरकार के खिलाफ एक फोर्स तौयार करना है. लेकिन 2024 में प्रधानमंत्री के पद के लिए कौन चेहरा होगा इस का जवाब सफाई से टाल गये.

Latest news

Related news