Tuesday, December 24, 2024

Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे का दावा, “2024 में राजनीती में कहीं नहीं दिखेंगे Nitish Kumar”

Bhagalpur: 2024 के बाद नीतीश कुमार सिर्फ बिहार की ही नहीं देश की राजनीति से बाहर हो जाएंगे. उनकी लोकसभा चुनाव के बाद कोई पूछ नहीं होने वाली है. इसलिए जो भी बोलते हैं बोलने दीजिए, अब उनकी बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है. हम लोग अब उनकी बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं. यह बयान है बीजेपी सांसद और पीएम मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता निशिकांत दुबे का.

भागवत कथा में शामिल होने आए थे निशिकांत दुबे

बीजेपी के गोड्डा लोकसभा से सांसद निशिकांत दुबे भागलपुर में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे. जहां गोड्डा सांसद ने कहा 2024 के बाद एक नए बिहार का निर्माण होगा. इस बार बिहार के लोगों को सिर्फ विकास नजर आएगा. यहां के अपराध, हत्या, लूट और डकैती जैसी घटना पर भी रोक लगेगी. 2024 के बाद नीतीश कुमार राजनीति में कहीं भी नजर नहीं आने वाले हैं. उनका राजनीतिक जीवन खत्म होने वाला है.

ये भी पढ़े: Axis Bank लूटने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, कनॉट प्लेस में कर रहा था…

2024 के बाद नया बिहार होगा-दुबे

गोड्डा सांसद ने कहा 2024 उनका अंतिम साल है. इसलिए वह जो कर रहे हैं करने दीजिए, क्योंकि इसके बाद एक नया बिहार होगा, नया सवेरा होगा. देश की राजनीति से नीतीश कुमार बाहर हो जाएंगे. निशिकांत दुबे भागलपुर गौशाला परिसर में गुरु सेवा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में पहुंचे थे.

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. दुबे ने 8 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि, “महागुरु नीतिशानंद महाराज का ‘पॉर्न स्टोरी टेलिंग’ अवश्य सुने और जनसंख्या नियंत्रण करें. ”

उधर बीजेपी नेता ने एक अन्य पोस्ट में इंडिया गठबंधन को घेरते हुए कहा था कि, “देखिए यह है INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के सपने देखने वाले प्रत्याशी नीतीश कुमार. पागल भी शरमा जाए? महिलाओं के लिए इतना घटिया विचार, शब्दों की कोई मर्यादा नहीं.” इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार का वीडियो भी शेयर किया है.

ये भी पढ़े:  सुशासन की सरकार में न्याय को तरसता परिवार,जमीन विवाद Land Dispute का..

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news