Friday, November 22, 2024

Nirmala Sitharaman ने की NDA और UPA के कामों की तुलना, खरगे ने कहा PM कोई परमात्मा नहीं

दिल्ली : संसद में पिछले तीन दिन से केंद्र की  मोदी सरकार का खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव (NO confidence motion) पर चर्चा चल रही है . आज इस चर्चा (NO confidence motion) के दौरान सदन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman ने बोला.

Nirmala Sitharaman ने कहा “मिलेगा अब मिल गया में बदला”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitharaman ने वर्तमान एनडीए सरकार की तुलना यूपीए की सरकार से करते हुए कहा कि एक समय थी , जब देश मे यूपीए की सरकार थी , तब देश के लोग बात करते थे…बिजली आयेगी…गैस कनेक्शन मिलेगा…पानी कनेक्शन मिलेगा… लोगों के घर मिलेगा…

लेकिन जब से देश में मोदी सरकार आई तो अब देश के लोग बात कर रहे हैं.. बिजली कनेक्शन मिल गया… गैस कनेक्शन मिल गया… पानी कनेक्शन मिल गया.

पीएम से कोई उम्मीद नहीं – विपक्ष

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले विपक्ष का हंगामा जारी है . इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे तक बोलेंगे तो करीब एक घंटे तक उनका भाषण होगा.वहीं विपक्ष को लोगों का कहना है उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से कोई उम्मीद नहीं है. गृहमंत्री के भाषण से उन्होने अंदाजा लगा लिया है कि पीएम सदन में क्या बोलेंगे . कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उनको आने दीजिये और बोलने दीजिये , अगर वोटिंग की बात आती है तो हम सामना करेंगे.

पीएम कोई परमात्मा नहीं – खरगे

इस बीच राज्यसभा में भी हंगामा जारी है. बहस किस रुल के तहत हो इसे लेकर सदन में हंगामा जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सदन में पीएम मोदी को आने दीजिये, फिर बात होगी. खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री क्या कोई परमात्मा है क्या? उनके आने से क्या होगा? वो कोई भगवान नहीं हैं. इस पर हंगामा मच गया और अध्यक्ष ने राज्यसभा को  2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news