Thursday, December 19, 2024

निजी रॉकेट ‘विक्रम-एस’ ने भरी उड़ान, स्पेस सेक्टर में भारत के नए युग का ‘प्रारंभ’

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारत के पहले निजी रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का प्रक्षेपण हुआ. यह रॉकेट स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा बनाया गया है. इसके लॉन्च मिशन का नाम ‘प्रारंभ’ रखा गया है. श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से विक्रम-एस रॉकेट ने उड़ान भरी. इसरो ने अपनी इस कामयाबी की जानकारी ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा. मिशन प्रारंभ सफलता पूर्वक पूरा हुआ, बधाई. बधाई हो भारत.


भारत के महान वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर रॉकेट का नाम ‘विक्रम-एस’ रखा गया है. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन और प्राधिकरण केंद्र के अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा यह भारत के निजी क्षेत्र के लिए नई शुरूआत है जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं और एक ऐतिहासिक क्षण हैं. मुझे मिशन प्रारंभ – स्काईरूट एयरोस्पेस की शुरुआत के सफल समापन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने स्काईरूट को भारत की पहली अधिकृत रॉकेट प्रक्षेपण कंपनी बनने के लिए बधाई दी.

भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़- जितेंद्र सिंह
लान्च के समय श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “यह भारत के स्पेस इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए एक बड़ा कदम है और विश्व समूह के समुदाय में एक सीमावर्ती राष्ट्र के रूप में भी उभर रहा है. यह भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़ है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news