Saturday, July 27, 2024

ट्वीटर डील से पीछे हटना एलन मस्क के लिए बनेगी मुसीबत !

एलन मस्क के ट्वीटर खरीदने के मामले में एक नया मोड आ गया है. ट्वीटर के शेयर होल्डर्स ने कंपनी के शेयर्स एलन मस्क को बेचने की अनुमति दे दी है.इसी साल अप्रैल महीने में मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को खरीदने की डील की थी,बाद में मस्क इस सौदे से पीछे हट गये थे.

एलॉन मस्क के डील से पीछे हटने का मामला अदालत में है. अब ट्वीटर के शेयरधारको की सहमति के बाद अदालत में आने वाले इस केस पर असर पड़ेगा,क्योंकि ट्वीटर के ज्यादातर शेयरधारकों ने एलन मस्क की उस मांग को भी मान लिया है जिसमें मस्क ने प्रति शेयर 54 डॉलर देने की मांग की थी.

इस डील को खत्म करने को लेकर 17 अक्टूबर से अमेरिका के डेलावेयर में सुनवाई होनी है. डील को रद्द करने के मामले में एलॉन मस्क ने ही अदालत का दरवाजा खटखटाया है. ट्वीटर के साथ डील करने के बाद मस्क ने डील ये कह कर तोड़ दी थी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने अपने स्पैम औऱ फर्जी अकाउंट की सही सही जानकारी नहीं दी. बाद में ट्वीटर पर ही कई ट्वीट कर इस सौदे का मजाक भी उडाया था.

Latest news

Related news