पटना : बिहार में पिछले कई महीनों से पूरे प्रदेश के शिक्षक स्कूलों के Bihar School Time Table टाइम टेबल और स्कूलों में की जा रही सख्ती के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं . शिक्षक लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि स्कूलों के समय सारणी में बदलाव किया जाये. इसी मामले को लेकर आज सुबह से सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के हवाले से एक खबर वायरल थी, जिसमें कहा गया था कि शिक्षा विभाग ने सीएम के आदेश के मुताबिक Bihar School Time Table स्कूलों के समय सारणी मे तत्काल बदलाव को मंजूरी दे दी है.
Bihar School Time Table की वायरल थी खबर
ये खबर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के हवाले से फैलाई गई थी लेकिन अब शिक्षा विभाग की तरफ से ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक चिट्ठी जारी किया जिसमें साफ तौर से कहा है कि ये उनके हवाले से फैलाई जा रही खबर पूरा तरह से फर्जी है. बिहार के शिक्षा विभाग से फिलहाल ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है जिसमें स्कूलों की समय सारणी के बदलाव को मंजूरी दी गई हो.
दरअसल पिछले कई महीनों से शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक इस बात पर अडे हुए हैं कि स्कूलों के लिए जो नियम बनाये गये हैं ,उसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किये जायेंगे. वही पूरे प्रदेश के शिक्षक लगातार प्रदेश की नीतीश सरकार से मांग कर रहे हैं कि स्कूलों की समय सारणी में सुधार किये जायें. इस मांग को देखते हुए बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने समय सारणी में बदलाव को लागू करने के लिए कहा था लेकिन अब तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सीएम को आदेश को बी दरकिनार करते हुए समय सारणी में बदलाव को मंजूरी नहीं दी है .