New Year Traffic Advisory : नये साल के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. लोग अपने-अपने तरीके से NEW YEAR 2025 के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में आमतौर पर लोग नये साल के जश्न के लिए अपने घरों से बाहर निकलकर पार्टी हाल , रेस्तरां , होटल्स और क्लबों में जाते हैं और एंज्वॉय करते हैं. तो ऐसे में अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और नए साल में जश्न मनाने के लिए घर से बाहर निकलने की सोच रहे है तो कुछ बातों का जरुर ख्याल रखे. क्योंकि नये साल के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कई जगहों पर ट्रैफिक की पाबंदियां लगाई हैं.
New Year Traffic Advisory : 31 दिसंबर की शाम से लागू हैं पाबंदियां
दिल्ली के अंदर कई जगहों पर एक समय के बाद वाहनों की एंट्री रोक दी जायेगी कई रुट्स को 31 दिसंबर की शाम से ही डायवर्ट किया जा रहा है. इसलिए अगर आप सेंट्रल दिल्ली में कनॉट प्लेस, इंडिया गेट या लाल किला जैसी जगहों पर जाने की योजना बना रहे हैं तो परेशानियों से बचने के लिए इन बातों का जरुर ध्यान रखें.
कनॉट प्लेस
नये साल की पूर्व संध्या पर कनाट प्लेस पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान आने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 31 दिसंबर को इस इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस की व्यवस्था होगी. कनाट प्लेस के आसपास के बाजारों, नजदीकी मॉल्स में खास नजर रहेगी.
कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर को यानी मंगलवार रात 8 बजे से लेकर 1 जनवरी सुबह नए साल के जश्न के खत्म होने तक ट्रैफिक संबंधी पाबंदियां लागू रहेंगी. यहं पर सभी निजी और प्राइवेट कारों और अन्य वाहन के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यहां मौजूद सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगी. अगर कोई अधिकृत पार्किंग की जगह के अलावा गाडियां पार्क करते हैं, तो वाहनों को उठा लिया जायेगा और जुर्माना भी लगेगा . पुलिस के मुताबिक वैध इंट्री पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस इनर सर्कल, सेंटर या आउटर सर्कल में किसी वाहनों को आने जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
कनॉट आने वाले लोग इन जगहों पर कर सकते हैं पार्किंग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पुलिस के मुताबिक बंगाली मार्केट, मंडी हाउस, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, कस्तूरबा गांधी (KG MARG) रोड, जीपीओ आदि से वाहनों को कनॉट प्लेस की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी.
आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक, गोल डाक खाना, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर मौजूद पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन से केजी मार्ग, फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर गाडियों की पार्किंग की जा सकती है.
रात 9 बजे से इंडिया गेट पर के पास आने वाले रस्ते बंद
नये साल के जश्न के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए इंडिया गेट पर रात 9 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी. इस दौरान जो लोग यहां से गाड़ियों से गुजर रहे होंगे, वो गुजर तो सकते हैं लेकिन रुक नहीं पाएंगे. सभी पार्किंग एरिया बंद कर दिये जाएंगे.इस समय पैदल यात्री की बड़ी संख्या को देखते हुए गाडियों को कनाट प्लेस सर्किल के अन्य रास्तों सी-हेक्सागन या इंडिया गेट से गुजरने की अनुमति नहीं होगी. जो लोग वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं वो लोग क्यू-प्वाइंट, राजपथ रफी मार्ग, सुनहरी मस्जिद, विंडसर प्लेस, मंडी हाउस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ से मथुरा रोड-पुराना किला रोड से निकल सकते हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली खास कर कनाट प्लेस जाने वालों के लिए सलाह दी है कि लोग अपने निजी वाहनों की जगह अगर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करे तो बेहतर होगा, क्योंकि जगह की कमी के कारण इंडिया गेट पर पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी.
लालकिले समेत सभी महत्वपूर्ण इमारतों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने लाल किला समेत अन्य ऐतिहासिक और पर्यटकों के आने वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है. खासकर लाल किले पर खास सुरक्षा इंतजाम किये गये. लाल किले के आसपास किसी भी वाहन को रुकने की इजाजत नहीं होगी.
खराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास नजर
नये साल के जश्न के नाम पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर खास नजर रखने के लिए शहर में जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है, जो चेकिंग करेंगे. इसलिए शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें. ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर तगड़ा चलान करने की तैयारी में है.
नोएडा में कई जगहों पर नो एंट्री
अगर आप दिल्ली छोड़कर नोयडा में जश्न माने के लिए आने की तैयारी मे हैं तो आपको बता दें कि नोयडा में भी कई जगहो पर आपको नो एंट्री ओर रुट डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा. मंगलवार 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से पाबंदियां लागू हैं औऱ बुधवार यानी 1 जनवरी को सुबह ये लागू रहेंगी.
नोयडा में 35 से ज्यादा स्थानों पर नो एंट्री और डायवर्जन है.नोएडा के सेक्टर-18, में बने गार्डन गलेरिया मॉल, ग्रेट इंडिया प्लेस, डीएलएफ , लॉजिक्स सिटी सेंटर, स्काई वन मॉल , ग्रेटर नोयडा वेस्ट मे बने गौड़ सिटी मॉल और ग्रेटर नोयडा के परी चौक के आसपास रोड डायवर्ट किया गया है.