Monday, December 23, 2024

सांसद Sanjay Raut को मिली धमकी में सामने आया नया खेल, होश उड़ा देगा ये खुलासा ?

सांसद संजय राऊत धमकी मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने मामले में जिस मयूर शिंदे नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वो संजय राऊत के विधायक भाई सुनील राऊत का करीबी बताया जा रहा है.

मुंबई पुलिस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमे फोन पर धमकाने वाला बालू मलिक भी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी मयूर शिंदे और बालू के बीच कनेक्शन मिला है. पता चला है कि मयूर शिंदे ने ही बालू को फोन कर धमकी देने के लिए उकसाया। इसके लिए कुछ रुपए देने की बात भी सामने आई है.

पता चला है कि संजय राउत को सुरक्षा बढ़ाकर मिले इसीलिए, दी धमकी दिलाई गई है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा था. उनसे पूछताछ में ही मयूर शिंदे का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने मयूर शिंदे को गिरफ्तार कर लिया। ठाणे में रहने वाला मयूर शिंदे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है और उस पर पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं. मयूर शिंदे कई मौकों पर सुनील राउत और संजय राउत के साथ दिखाई दिया है.

पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे 19 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस अब यह तहकीकात करेगी कि इस मामले में क्या मयूर शिंदे ही मुख्य आरोपी है या उसके साथ और कोई है. इस बीच बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने बयान जारी कर इस खुलासे के बाद  संजय राऊत पर कार्रवाई की मांग की है. हलांकि खुद संजय राऊत ने ट्वीट कर कहा है कि समझा जाता है कि यह सज्जन वर्तमान में भाजपा या मिंधे समूह में हैं. कभी-कभी करीबी लोगों का उपयोग किया जाता है. जैसे एकनाथ शिंदे का इस्तेमाल शिवसेना का कांटा निकालने की कोशिश की गई थी.

राजा ठाकुर केस फेल होने के बाद ऐसा हो रहा है क्या ? कुछ विषय संवेदनशील होते हैं. इसका भान नही रखने वाला ही ऐसा लिख और बोल सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news