Wednesday, February 19, 2025

18 लोगों की मौत की रेलवे ने शुरु की जांच, व्यवस्था बनाने के लिए हर बार हादसे का इंतजार क्यों ?

New Delhi Stampede : (रिपोर्टर- संजय कुमार, पटना )  महाकुंभ में पहुंचने के लिए लगातार लोगों का हूजूम अलग अलग शहरो गांवों से प्रयागराज जाने की होड़ में लगा है. खासकर उत्तर भारत में लोगों में ये जूनन की हद तक दिखाई दे रहा है .रेलवे ने अलग-अलग शहरों से कुंभ जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का व्यवस्थी की है लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे ने रेलवे के चाक चौबंद व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में जिस तरह से एक प्लेटफार्म पर प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस और दूसरे से स्पेशल ट्रेन के जाने की घोषणा हुई , ये सरासर रेलवे की व्यवस्था की कमी को उजागर करता है.

New Delhi Stampede : एक साथ दो ट्रेन के चलने की उद्घोषणा से मची भगदड़

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ शनिवार की रात (10 बजे) उस समय  हुई जब एक साथ प्लेटफॉर्म नंबर 14 से प्रयागराज एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 12 से प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई. लोग आनन फानन में भागने लगे और ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में  एक दूसरे पर गिरने लगे. भगदड़ में अब तक 18 लोगो के मौत की पुष्टि हो चुकी है.मृतकों में बिहार के 9 लोग शामिल हैं.

 घटना पर पीएम-सीएम ने जताया शोक

भगदड़ में  18 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर शोक जताया है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है. सीएम नीतीश ने घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है.ये राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है. नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “जिन लोगों की मृत्यु पर अत्यंत दुखत है मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य और धारण करने की शक्ति प्रदान करें ईश्वर से मैं प्रार्थना करता हूं की आत्मा को शांति दे “

लालू प्रसाद यादव ने कहा रेलवे की नाकामी

पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस बड़ी घटना के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मदार ठहराया है. लाललू यादव ने तो अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे तक की मांग कर डाली है,. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि “रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए”. ये बहुत बड़ी लापरवाही है …..पिछले दिनों कुंभ में भी हादसा हुआ था वह आस्था का जगह है.केंद्र की सरकार दोषी है…

रेलवे ने शुरु की घटना की जांच

रेलवे के तमाम बड़े अधिकरियों का गढ़ दिल्ली में इस तरह की रेल परिचालन व्यवस्था रेलवे के अंदर छाये लचर रवैये को उजागर करता है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ के दौरान लगातार भयानक भीड़ देखने के लिए मिलती रही है. रेलवे के तमाम अधिकारी स्वंय इस बात की पुष्टि करते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरु करके इसस् निबटने की कोशसि कर रहे हैं लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में जिस तरह की भीड़ मौजूद थी उसे नियंत्रण करने के लिए जिस तरह कीे व्यवस्था की जरुरत थी ,प्लेटफॉर्म पर नादारद दिखी. अब रेलवे ये जांच कर रहा है कि हादसा कैसे  हुआ ? रेलने ने  भगदड़ की उच्चस्तरीय जांच शुरू की है.

रेलवे में जारी किया मृतको के नाम 

मृतकों की पहचान आहा देवी-79 वर्षीय ,पिंकी देवी-41 साल, शीला देवी-50 साल, व्योम-25 साल, पूनम देवी- 40 साल, ललिता देवी- 35 साल, सुरुचि- 11साल, कृष्णा देवी-40 साल , विजय साह-15 साल , नीरज-12 साल , शांति देवी-40 साल , पूजा कुमार-8 साल की , संगीता मलिक-34 साल  और पूनम- 40 साल ,ममता झा,  7 साल की रिया सिंह, 24 साल की बेबी कुमारी और 47 साल के मनोज के नाम  शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news