‘का बा’ फेम गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा है. नेहा सिंह के ‘का बा’ पार्ट- 2 से यूपी पुलिस नाराज़ हो गई है. नेहा सिंह का ‘यूपी में का बा’ पार्ट-2 गाना कानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी के जलने वाली घटना से लेकर के साथ ही योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर आधारित है. नेहा सिंह (Neha Singh Rathore) का कहना है कि गाने के बोल से नाराज़ कानपुर देहात पुलिस पहले उनके ससुराल फिर नेहा सिंह के दिल्ली आवास नोटिस दने पहुंची. नोटिस उनसे 7 सवाल पूछे गए है साथ ही कहा गया है कि वो तीन दिन के अंदर इन सवालों के जवाब यूपी पुलिस को भेज दे. आपको बता दें, पुलिस के मुताबिक नेहा सिंह (Neha Singh Rathore) का ये गाना समाज में तनाव फैलाने की कोशिश है. वहीं नेहा सिंह का कहना है कि उन्होंने जो गाया वो घटना तो यूपी में हुई है तो उसे गाने में शामिल कर उन्होंने कौन सा अपराध कर दिया है.
यूपी में का बा लोकगायन से BJP सरकार को आईना दिखाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को BJP शासित योगी सरकार ने पुलिस का नोटिस भेजा है
निश्चित ही BJP सरकार का चेहरा बदसूरत ,क्रूर तथा वहशी है
इसीलिए ये सरकार आईने से डरती है और आईना दिखाने वालों को नोटिस/जेल भेजती है👇
शर्म करे BJP pic.twitter.com/Yq8LTEEaFB
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 21, 2023
यूपी पुलिस के नेहा सिंह से पूछे गए 7 सवाल
1- वीडियो में आप स्वयं है या नहीं?
2- अगर आप वीडियो में खुद हैं तो बताए ये वीडियो आपके यूट्यूब अकाउंट और ट्विटर अकाउंट पर आपने खुद अपलोड किया था कि नहीं?
3- Neha Sing Rathore Channel यूट्यूब अकाउंट और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपका है कि नहीं? अगर हैं तो क्या ये आपके द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है?
4- वीडियो में गाया गाने के बोल क्या आपके द्वारा लिखे गए हैं या नहीं?
5- अगर ये गाना आपने खुद लिखा है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती है या नहीं?
6- अगर ये गाना किसी और ने लिखा है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि करायी गई थी कि नहीं?
7- गाने के बोल से समाज में पड़ने वाले प्रभाव से आप अवगत है या नहीं?
यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा -अखिलेश यादव
नेहा सिंह (Neha Singh Rathore) के इस गाने के समर्थन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. एसपी अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा है, “यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार बीजेपी बाहर बा.”
यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2023