NEET UG Paper Leak Case की जांच कर रही CBI ने गुरुवार को इस केस में दो गिरफ्तारिया की हैं. इस केस में ये पहली गिरफ्तारी है. CBI ने मनीष प्रकाश और अशुतोष कुमार नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया है. मनीष कुमार को सीबीआई ने पहले पूछताछ के लिए बुलाया फिर उसे अरेस्ट कर लिया गया. इसकी जानकारी सीबीआई ने परिवार को फोन करके दी.
NEET UG Paper Leak Case : रिमांड पर हैं दो आरोपी
वहीं सीबीआई ने पेपर लीक मामले के दो आरोपियों चिंटू और मुकेश को रिमांड पर ले लिया है. दोनों आरोपियों को बेउर जेल में रखा गया था . आज सीबीआई ने उनका मेडिकल टेस्ट कराया और फिर पूछताछ के लिए अपने दफ्तर लेकर आ गये. सीबीआई को इन दोनों (मुकेश औऱ चिंटू) आरोपियों की 7 दिन की रिमांड मिली थी. इस बीच पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड संदीब मुखिया की गिरफ्तारी के लिए कोशिशे तेज हो गई है. सीबीआई को दो टीमें नालंदा और समस्तीपुर में है. एक टीम झरखंड के हजारीबाग पहुंची है. वहां ओएस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 8 लोगों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है.
यूपी पेपर लीक के आरोपी रवि अत्री ने किये बड़े खुलासे
इस बीच खबर है कि संजीव मुखिया से जुड़े यूपी के पेपर लीक गैंग के सरगना रवि अत्री ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. रवि अत्री ने इंटेरोगेशन के दौरान बताया कि संजीव मुखिया पेपर लीक कराने के मामले में पुराना खिलाड़ी है. रवि अत्री और संजीव मुखिया का गैंग आपस में जुड़ा हुआ है. अत्री ने यहां तक बताया कि संजीव मुखिया पेपर लीक फील्ड का इतना बड़ा खिलाड़ी है कि जहां कहीं भी पेपर लीक करानी होती है तो उसके गैंग को ही बुलाया जाता है. उसका नेटवर्क यूपी,बिहार, गुजरात , दिल्ली एनसीआर के साथ साथ देश के कई हिस्सों में फैला हुआ है. संजीव मुखिया परीक्षा में सॉल्वर बैठाता है और ब्लूटूथ के माध्यम से पेपर सॉल्व करवाता है. अत्री ने खुलासा किया है कि संजीव मुखिया और उसका एमबीबीएस बेटा शिव पेपर लीक गिरोह के किंगपिन हैं.
एक दूसरे से कैसे जुड़े रवि अत्री और संजीव मुखिया
बताया जा रहा है कि इसका खुलासा भी रवि अत्री ने पूछताछ के दौरान किया. यूपी कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक का मुख्य सरगना रवि अत्री ने बताया कि रवि अत्री और संजीव मुखिया का बेटा शिव एक साथ पढ़ाई करते थे. मेडिकल की पढ़ाई के तैयैरी के दौरान दोनों दोस्त बने. संजीव मुखिया का बेटा शिव मेडिकल परीक्षा की तैयारी के दौरान ही पेपर लीक गिरोह के संपर्क में आया. संजीव मुखिया का बेटा डॉक्टर शिवकुमार बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने के मामले में जेल की सजा काट रहा है.