कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को नीट-यूजी 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “चुप्पी” बनाए रखने की आलोचना की. सुप्रीम कोर्ट के केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की NEET-UG 2024 Exam पर खिंचाई करने के तुरंत बाद राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए एक पोस्ट एक्स पर किया. राहुल ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह नीट परीक्षा घोटाले से 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य को खतरे में डालने के मुद्दे पर चुप हैं.”
राहुल गांधी ने NEET-UG 2024 Exam पर पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर किए पोस्ट में लिखा, “NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं. बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं. हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी. विपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज़ सड़क से संसद तक मज़बूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं।
बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
वहीं मंगलवार को NEET-UG 2024 Exam को लेकर विवाद के संबंध में रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA से कहा कि “अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए.” कोर्ट ने कहा, “बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते” इस मामले में कोर्ट ने दोनों को 8 जुलाई तक जवाब देने को कहा है.
NEET-UG 2024 Exam के आयोजन में कोई गलती हुई है तो उन्हें स्वीकार करना चाहिए- SC
इसके साथ ही एनटीए की खिचाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर NEET-UG 2024 Exam के आयोजन में कोई गलती हुई है तो उन्हें स्वीकार करना चाहिए. कोर्ट ने कहा, “परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के रूप में, आपको निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए. अगर कोई गलती है, तो हाँ कहें, यह एक गलती है, और यह वह कार्रवाई है जो हम करने जा रहे हैं. कम से कम इससे आपके प्रदर्शन में विश्वास पैदा होता है.”
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. एनटीए और केंद्र को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने कहा कि 0.001 प्रतिशत की लापरवाही से भी पूरी तरह निपटा जाना चाहिए.