NEET Paper Leak : NEET EXAM में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई की टीम तेजी से मामले को सुलझाने में लगी हुई है. लगतार उन सुरागों को खंगाल रही है, जिसके बारे में कोई ठोस जानकारी मिल रही है. इसी सिलसिले में जब सीबीआई की टीम बिहार के नवादा पहुंची. यहां पूरी टीम उस समय सकते में आ गई , जब गांव के लोगों ने उनपर हमला बोल दिया. गांव के लोगों ने पुलिस टीम को देखकर उनपर पत्थरबाजी शुरु कर दी. बताया जा रहा है कि लोगों ने सीबीआई की और पुलिस की टीम को नकली पुलिस समझकर उनपर पत्थरबाजी की. इस जांच टीम में लोकल पुलिस की महिला कांस्टेबल समेत सीबीआई के चार अधिकारी शामिल थे. सीबीआई के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के साथ जांच टीम नवादा के रजौली में कसियाडीग गांव पहुंची थी.
NEET Paper Leak : नवादा के गांव से 4 लोग गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के टीम अतिरिक्त पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची और लोगो को समझा बुझाकर शांत किया. बाद में सीबीआई टीम ने लोकेशन से मिली ट्रैकिंग के आधार पर गांव से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया और अपने साथ ले गई. टीम ने जाते जाते लोगों से कहा कि जानकारी के आधार पर अगर कुछ निकलता है तो टीम फिर से गांव में आयेगी और लोगों के गिरफ्तार करके ले जायेगी.
सीबीआई टीम पर हमला : 8 लोगों पर नामजद केस
जाचं के लिए पहुंची सीबीआई – पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने गांव के लोगों पर मामला दर्ज किया है और एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में गांव का ही एक युवक प्रिंस कुमार, एक महिला और दो अन्य लोग शामिल हैं.
रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मुताबिक जांच अधिकारियों के साथ मारपीट मामले में 8 लोगों पर नामजद केस और 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक शिकायत दर्ज की गई है.जांचटीम ने पत्थरबाजी और मारपीट की बाकायदा वीडियोग्राफी कराई है.अब इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करके उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.