डायमंड ट्रॉफी लीग जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपडा ने अपनी इंक्रेडेबल जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा है – “डायमंड ट्रॉफी विजेता के रूप में 2022 का सीज़न को खत्म करने का अनुभव अविश्वसनीय रहा. शानदार माहौल,मेरे चाचा और दोस्तों का स्टेडियम में होना और भी खास था.”
नीरज चोपड़ा ने स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित हुए डायमंड लीग में 88.44 मीटर भाला फेंक कर टूर्नामेंट में जात हासिल की. नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी है.भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इससे पहले 2017-2018 भी डांयमंड लीग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन वो क्रमश: सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे.