Tuesday, December 24, 2024

RJD manifesto: ये नहीं बताया कि नौकरी के बदले जमीन कितनी लेंगे-BJP, तेजस्वी 20 करोड़ नहीं बोले, इसके लिए धन्यवाद-JDU, मांझी ने भी कसा तंज

शनिवार को 24 जन वचनों के साथ आरजेडी का 2024 लोकसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र RJD manifesto जारी होते ही राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई. जहां आरजेडी ने कहा कि उनके घोषणापत्र को देखने के बाद बीजेपी को छिपने की जगह नहीं मिलेगी तो वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर कहा कि आरजेडी ने ये नहीं बताया की 1 करोड़ रोज़गार के बदले कितनी ज़मीन लेंगे. तो वहीं हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने सूरज को पश्चिम से उगाएंगे जैसे तंज से मेनिफेस्टो का मज़ाक उड़ाया है.

वे(तेजस्वी यादव) 20 करोड़ नहीं बोले, इसके लिए धन्यवाद- विजय चौधरी

आरजेडी के मेनिफेस्टो पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि, “वे(तेजस्वी यादव) 20 करोड़ नहीं बोले, इसके लिए धन्यवाद.”

1 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर जमीन कितनी लेंगे- सम्राट चौधरी

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद के परिवार ने ये नहीं बताया कि वे 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर जमीन कितनी लेंगे… लालू यादव और उनका पूरा का पूरा परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकता है और उन्होंने भ्रष्टाचार करने का रोडमैप बनाया है कि 1 करोड़ नौजवानों को सपना दिखाकर कैसे उनकी जमीनों को लिखवाया जाए.”

कैसे नौकरियां बांटी गई, ये हमें बताने की जरूरत नहीं है- चिराग पासवान

वहीं आरजेडी के घोषणापत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “…एक लंबे समय तक इन्हीं(तेजस्वी यादव) के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे. उस समय कैसे नौकरियां बांटी गई, ये हमें बताने की जरूरत नहीं है… आज लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें बिहार की जनता मन बना चुकी है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है. बिहार के लोग भी उत्तर प्रदेश को उदाहरण के तौर पर देख चुके हैं कि सही मायनों में एक डबल इंजन की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है…”

#भारत में अमेरिका का विलय करेंगें- जीतन राम मांझी

हम सुप्रीमों जीतन राम मांधी ने भी आरजेडी के घोषणापत्र पर तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा, “राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं,जो निम्नलिखित हैं… #भारत में अमेरिका का विलय करेंगें #सूरज पश्चिम से उगाएंगें #समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें. #पहाड़ हवा में उडेगा. अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं.”

कुल मिलाकर कहें तो आरजेडी के घोषणापत्र को एनडीए की पार्टियों ने विश्वास के काबिल नहीं माना है. किसी ने उनके भ्रष्टाचार की बात की है तो किसी ने घोषणाओं को सपनों जैसा बताया. हलांकि किसी ने भी उनके किए वादों और उठाए गए मुद्दों को गलत नहीं माना न ही कांग्रेस के मेनिफेस्टो की तरह मुसलिम लीग से प्रेरित बताया.

ये भी पढ़ें-RJD manifesto: 1 करोड़ नौकरी, बिहार को विशेष पैकेज और दर्जा, अग्नि वीर समाप्त, ओपीएस की बहाली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट बिजली फ्री

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news