Friday, December 13, 2024

NDA Parliamentary Party leader Narendra Modi : NDA संसदीय दल के सर्वसम्मित से नेता चुने गये नरेंद्र दामोदर भाई मोदी, नीतीश -चंद्रबाबू ने साथ देने का किया ऐलान

NDA Parliamentary Party leader Narendra Modi :  18वीं लोकसभा के गठन के लिए केंद्र में कवायदें जारी है. नरेंद्र मोदी को  38 दलों के गठबंधन एनडीए ने अपने संसदीय दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया है, ओर इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. नरेंद्र मौदी एक बार फिर से 9 जून को देश के 18वें प्रधानमंत्री के रुप मे शपथ लेंगे. इस बीच हलांकि इंडिया ब्लाक की बैठकें भी जारी हैं.

NDA Parliamentary Party leader Narendra Modi : 9 जून को ले सकते हैं शपथ

17वीं लोक सभा के प्रधानमंत्री मोदी आज 18 वी लोक सभा के गठन और अपने मंत्रिमंडल के गठन के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे, औऱ सरकार बनाने के लिए अपना दाव पेश करेंगे . सभावना है कि नरेंद्र मोदी 9 जून को देश के अगले प्रधानमंत्री के रुप मे शपथ लेंगें.

टीडीपी नेता चंद्रबाबू- जेडीयू नेता नीतीश ने दिया समर्थन 

NDA संसदीय दल की बैठक में TDP नेता चंद्रबाबू नायडू अपना समर्थन देते हुए कहा कि हम सभी को बधाई देते हैंकि हमारे गठबंधन ने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने देखा कि पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया.  पीएम मोदी देश के लिए काम करे हम उनके साथ है.

वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए अपनी सहमति दी

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को मिला बहुमत

बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए  लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत हासिल किया है. एनडीए को कुल मिला कर 292 सीटें मिली है. हालांकि इश बार बीजेपी को काफी नुकसान का सामना करन पड़ा और पिछले चुनाव में 302 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार बहुमत का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. वहीं विपक्षी गठबंधन पूरी ताकत लगाने और देश भर के विपकक्, को इकट्ठा करन के बावजूद 240 के आंकडे पर सिमट गई और बहुमत के अभाव में सरकार बनाने से दूर है. वहांकि विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक अभी भी सरकार बनान के लिए तिकड़म लगाने में लगा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news