Sunday, September 8, 2024

Jitan Ram Manjhi Nomination: गया में लगा एनडीए नेताओं का मेला, मांझी के नामांकन के बाद की सार्वजनिक सभा

गुरुवार को गया में एनडीए के बड़े नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला. गया में बिहार के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लोकसभा चुनाव को लेकर भव्य नामांकन Jitan Ram Manjhi nomination समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सुप्रीमों चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा समेत मंत्री प्रेम कुमार, संतोष कुमार सुमन, संजय जयसवाल और अन्य नेता शामिल हुए. हम सुप्रीमों माझी के नामांकन के बाद गांधी मैदान में हुई सार्वजनिक सभा को सभी नेताओं ने संबोधित किया.

Jitan Ram Majhi Nomination meeting
Jitan Ram Majhi Nomination meeting
Jitan Ram Majhi Nomination
Jitan Ram Majhi Nomination

NDA बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगी-सम्राट चौधरी

इस मौके पर NDA के लोकसभा चुनाव 2024 अभियान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार में जिस तरह की लहर है, पूरी तरह स्पष्ट लग रहा है कि NDA बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगी और एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार बनेगी.”

400 पार का लक्ष्य है- चिराग पासवान

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “400 पार का लक्ष्य है, जिसमें हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतकर रहेंगे.”

गाया में जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच होगी टक्कर

आपको बता दें गुरुवार को हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी के अलावा आरजेडी के नेता और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. गया सीट पर पहले चरण के चुनाव होना है. इस चरण के लिए नामांकन का आज (गुरुवार) आखिरी दिन है. इससे पहले इस सीट पर सोमवार को चंदन कुमार एवं रानू कुमार चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं 20 मार्च को अरुण कुमार ने भी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

ये भी पढ़ें-Varun Gandhi: पीलीभीत वासियों को लिखा पत्र, पढ़िए टिकट कटने पर क्या बोले वरुण गांधी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news