Thursday, October 17, 2024

NCP नेता अजीत पवार कई विधायकों समेत होंगे बीजेपी में शामिल,मिल रहे हैं संकेत !

 

मुंबई :  महाराष्ट्र में NCP महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका देने की तैयारी में है.बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता शरद पवार के भतीजे अजीत पवार (AJIT PAWAR) जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते है.  बो भी अकेले नहीं बल्कि कम से कम 15 विधायकों के साथ बीजेपी में जायेंगे.

बीड़ के कार्यक्रम से मिले संकेत

बीड़ जिले में पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे के एक ही मंच पर आने और एक दूसरे की तारीफ करने से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे और भाजपा की नेता पंकजा मुंडे हलांकि चचेरे भाई बहन भी हैं, लेकिन  दोनों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदिता चरम पर रहती है है.यहां तक की राजनीतिक गलियारों में ये कहा भी जाता है कि उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता उनके भाई बहन के रिश्ते पर भी भारी पड़ती है,लेकिन मंगलवार को बीड जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे, दोनों एक मंच पर उपस्थित रहे. ना सिर्फ वे दोनों एक मंच पर उपस्थित रहे बल्कि दोनों ने ही अपने संबंधों के बारे में अच्छी-अच्छी बातें भी कहीं.

एक ओर जहां पंकजा मुंडे ने कहा कि हम दोनों भाई बहन को दूर रखने के लिए लोगों ने देवताओं को पानी में डूबा कर रखा है और मन्नत मांगी है,  तो वहीं धनंजय मुंडे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम लोग एक दूसरे के काफी करीब हैं. कल के दोनों के एक मंच पर उपस्थिति के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इनके बीच की जो राजनीतिक प्रतिद्वंदिता है वह भी शायद कम हो जाए या खत्म हो जाए.

दरअसल दोनो भाई बहनों की अदावत 2014 विधानसभा चुनाव से चल रही है. साल 2014 के चुनाव में परली विधानसभा से धनंजय मुंडे को हराकर पंकजा मुंडे विधायक बनी थी लेकिन साल 2019 के चुनाव में धनंजय मुंडे ने पंकजा मुंडे को हराकर यह सीट छीन ली थी.  परली विधानसभा सीट मुंडे परिवार की पारंपरिक सीट रही है, इस सीट से महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता गोपीनाथ मुंडे ने कई बार विधानसभा का चुनाव जीता था और उनके निधन के बाद पंकजा मुंडे ने ये सीट जीती थी. कल के धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे के बयान के बाद कयास लगाया जा रहा है कि पंकजा मुंडे अगले विधानसभा चुनाव में अपनी विधानसभा सीट बदल सकती हैं लेकिन पंकजा मुंडे इस बारे में साफ-साफ कुछ कहने से इनकार किया है और उनका बार-बार यही कहना है की पार्टी का जो आदेश होगा वह उसका पालन करेंगी.

अजीत पवार (AJIT PAWAR) को लेकर कयासों का बाजार गर्म

बीड में एक ही मंच पर मौजूद होकर भाई बहन (PXNKAJA MUNDE-DHANANJAY MUNDE) ने जो कुछ कहा उसने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है. इस घटनाक्रम ने उस ताजा कयास को हवा दे दी है जिसमें कहा जा रहा है कि एनसीपी नेता अजीत पवार भाजपा के करीब आ रहे हैं कुछ NCP विधायकों के साथ भाजपा के संपर्क में भी है.

इस बीच एक और दावा सामने आया है.समाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने एक ट्टीट किया है जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल मचा दी है.

अंजली दमानिया ने लिखा है – आज काम के सिलसिले में मंत्रालय गई थी। वहां एक शख्स ने मुझे रोका और एक दिलचस्प जानकारी दी। उनके मुताबिक, 15 विधायक आउट होने जा रहे हैं और अजित पवार जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.”आइए देखते हैं…..महाराष्ट्र की राजनीति की और कितनी दुर्दशा होती है.

आपको बता दे कि अंजली दमानियां वही समाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने ने अजीत पवार (AJIT PAWAR )के खिलाफ सिंचाई घोटाले में याचिका दाखिल की थी जिसके बाद जांच शुरू हुई थी.

आजीत पवार (AJIT PAWAR )के बीजेपी में जाने के कयासों के पिछले दिनों उनके दिये बयानो से जोड़ कर देखा जा रहा है. एख तरफ जहां चाचा शऱद पवार ने विपक्ष की अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग को अनुचित बताकर विपक्षी एकता की हवा निकाल दी वहीं अजीत पवार ने पीएम की डिग्री और राहुल गांधी पर बयान देकर बीजेपी का जोरदार समर्थन किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news