मुंबई में महाभारत के बाद अब एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज दिल्ली मे बैठक होने वाली है . बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार करेंगे. बैठक से पहले दिल्ली में एनसीपी दफ्तार के बाहर से पुराने पस्टर और होर्डिंग्स उतार लिये गये हैं. पुराने पोस्टर और होर्डिंग्स में शरद पवार , अजीत पवार , प्रफुल्ल पटेल दिखाई दे रहे थे. अब नये पोस्टर गद्दार कैप्शन के साथ लगाये जा रहे हैं.
#WATCH | Old posters and hoardings of NCP that showed Ajit Pawar and Praful Patel on them are being removed from outside the office of the party in Delhi. A new poster with 'Gaddaar' (traitor) written on it is being put up there. pic.twitter.com/CjLoQmI5u9
— ANI (@ANI) July 6, 2023
NCP दफ्तर के बाहर कटप्पा बाहुबली वाले पोस्टर
महाराष्ट्र में एनसीपी बनाम एनसीपी झगड़ा अब चरण पर पहुंच गया है. दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले एनसीपी दफ्तर के बाहर गद्दार कैप्शन वाले पोस्टर लग गये हैं. पोस्टर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने फिल्म ‘बाहुबली – द बिगिनिंग’ के एक दृश्य पर डिज़ाइन किया है. पोस्टर में उसके चरित्र ‘कटप्पा’ को ‘अमरेंद्र बाहुबली’ की पीठ में छुरा घोंपते हुए दिखाया गया है. आपको बता दे कि यहां शरद पवार अमरेंद्र बाहुलवली है, अजीत पवार को कटप्पा बताया गया है.
Delhi | Amid NCP vs NCP crisis in Maharashtra, Rashtrawadi Vidyarthi Congress puts up a poster designed on a scene from the film 'Baahubali – The Beginning', showing its character 'Kattappa' stabbing 'Amarendra Baahubali' in the back. pic.twitter.com/ojq7EmXO7A
— ANI (@ANI) July 6, 2023
इस बीच, शरद पवार अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो गए जहां आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP संकट के बीच कल मुंबई में शरद पवार और अजित पवार ने पार्टी की दो अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं.