संवाददाता अनिल शर्मा, नवादा : Nawada शहर के Law College के प्राचार्य डॉक्टर डीएन मिश्रा ने नवादा शहर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. ये आयोजन नवादा समाहरणालय के पास झारखंड कॉलेज ऑफ फार्मेसी के द्वारा नवादा जिले के तीन प्रखंडों में, नवादा वारिसलीगंज और पकरीवर्मा में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कई लोगों ने जांच करवाई और साथ ही दवाई भी मुफ्त में दी गई.
ये भी पढ़ें: UP Daily workers salary को योगी सरकार का तोहफा,बकाया सहित18000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा…
इस दौरान डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि नवादा में झारखंड कॉलेज का फार्मेसी के द्वारा पहली बार जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें कई लोगों का ब्लड शुगर ब्लड टेस्ट तथा कई अन्य जांच किया गया तथा लोगों को मुफ्त में दवा भी दी गई. इस मौके पर प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार अशोक कुमार दास नवलेश सिंह सहित कई अन्य डॉक्टर भी उपस्थित थे.