नवादा (रिपोर्टर अमृत गुप्ता) नवादा (Nawada) में एक बुजुर्ग महिला के साथ बर्बर घटना को अंजाम दिया गया. कुछ बहशी दरिदों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ ना केवल दुष्कर्म किया बल्कि उनके निजी अंगो को भी हथियार से काट दिया और महिली की हत्या कर दी . नवादा पुलिस को 26 दिसंबर को इस बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी. पुलिस के मुताबिक इस बुजुर्ग महिला के साथ गैंग रे’प की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में अब नावाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य अपराधी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि पांचवा आरोपी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.
26 दिसंबर को क्षत विक्षत हाल में मिली थी बुजुर्ग की लाश
बता दें कि नवादा के नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा में 26 दिसंबर को बुजुर्ग महिला की लाश बरामद की गई थी. महिला की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के जहाना गांव की रहने वाली रामदेव चौहान की 60 वर्षीया पत्नी पांचो देवी के रूप में हुई थी. पांचो देवी अपने रिश्तेदार से मिलने उनके घर जा रही थी तभी रास्ते में वहशियों ने घटना को अंजाम दिय़ा. गौरतलब है कि उसी दिन नवादा के वीर सपूत चंदन की शव यात्रा शहर में निकाली जा रही थी, भारी संख्या में लोग शहीद चंदन के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे. लोगों की भीड़ के कारण महिला के पति रास्ता भटक गये और महिला से उनका साथ छूट गया.
Nawada: महिला के साथ किया गैंगरे’प
पूछताछ के आधार पर पुलिस से जो जानकरी निकल कर आई है उसके मुताबिक अकेली महिला को देखकर कुछ युवकों ने उसे बहला फुसला कर अपने साथ ई-रिक्शा में बिठाया और उसे सुनसान जगह पर ले गये. जहां देर रात मुख्य आरोपी सुनील यादव ने अपने चार दोस्तों विपिन यादव, पिंटू यादव, निरंजन यादव, दिनकर यादव के साथ महिला से पहले गैंगरेप किया और उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला. इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. सुबह महिला की लाश सूखे नाले के पास से बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: Amrapali Dubey और विक्रांत सिंह राजपूत का मामला पहुंचा कोर्ट, हैरत में पड़ गये फैंस
वहशी आरोपी हुए गिरफ्तार
जहां पति के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने इस मामले की अनुसंधान की और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ तकनीकी अनुसंधान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. सभी आरोपियों ने अपना-अपना जुर्म कबूल लिया है. फिलहाल सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. सभी आरोपी शहर के गोंदापुर मोहल्ला के है. एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.