Thursday, November 27, 2025

वायरल रील के क्रिएटर शादाब जकाती पर अश्लीलता का आरोप, शिकायत DGP से CM तक पहुँची

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर "10 रुपए वाला बिस्किट कितने का है जी…" रील से मशहूर हुए शादाब जकाती अब कानूनी मुसीबतों में घिर गए हैं। मेरठ के रहने वाले शादाब ने हाल ही में एक वीडियो बनाया, जिसमें एक नाबालिग बच्ची और दो महिलाएं भी शामिल थीं। इस वीडियो को लेकर उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने मेरठ एसएसपी, यूपी डीजीपी, महिला आयोग और यहां तक कि मुख्यमंत्री से भी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस पूरे मामले पर शादाब की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

शादाब जकाती अचानक सुर्खियों में तब आए जब उनकी रील “10 रुपए वाला बिस्किट कितने का है जी…” वायरल हुई। यह वीडियो इतना लोकप्रिय हुआ कि कई क्रिकेटरों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने इस पर रील बनाईं। शादाब के कंटेंट ने उन्हें सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान दिलाई और उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 2 मिलियन पार कर गई। वायरल होने के बाद उन्हें दुबई से भी आमंत्रण मिला, जहां उन्होंने इसी डायलॉग पर एक और वीडियो शूट किया।

लेकिन नई बनाई गई वीडियो ने उन्हें विवादों के केंद्र में ला दिया है। शिकायतकर्ता राहुल ठाकुर का कहना है कि शादाब का वीडियो अश्लीलता को बढ़ावा देता है और इसमें नाबालिग बच्ची को शामिल करना बिल्कुल गलत है। इसी वजह से उन्होंने शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मामले में FIR दर्ज हुई है या नहीं, लेकिन शिकायत कई उच्च स्तरों तक पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया से प्रसिद्धि पाने वाले शादाब जकाती विवाद के कारण बड़े संकट में फंसते दिखाई दे रहे हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news