Wednesday, October 8, 2025

हिमाचल में दर्दनाक हादसा: लैंडस्लाइड की चपेट में आई बस, 15 यात्रियों की मौत

- Advertisement -

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. मंगलवार देर शाम बरठीं क्षेत्र के पास भल्लू पुल के पास एक निजी बस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई. जिससे 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा उस समय पेश आया जब एक निजी बस जैसे ही भल्लू पुल के पास पहुंची, तभी अचानक पहाड़ी के ऊपर से भारी मलबा गिर गया. जिससे बस पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ गई.

"बिलासपुर के भल्लू में हुए बस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है." – मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम, हिमाचल प्रदेश

 

 

15 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में कुल 30 से 35 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से तुंरत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बाकी सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. कुछ यात्री इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

राष्ट्रपति ने जताया दुख

वहीं, बस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है.

मृतकों की सूची

  1. नक्ष (उम्र 7 साल), गांव फगोग
  2. बक्शी राम (उम्र 42 साल), गांव बलहु
  3. नरेंद्र कुमार (उम्र 52 साल), गांव छत
  4. कृष्ण लाल (उम्र 30 साल), गांव थापना
  5. राजेंदर (उम्र 36 साल), गांव बर्ड
  6. चुनी लाल (उम्र 52 साल), गांव बर्ड
  7. राजीव (उम्र 40 साल), गांव कचयूट
  8. शरीफ़ खान (उम्र 25 साल), गांव मलांगणा
  9. संजीव कुमार (उम्र 15 साल), गांव कुंदर
  10. आरव (उम्र 4 साल), गांव फगोग
  11. अंजना कुमारी (उम्र 29 साल), गांव फगोग
  12. प्रवीण कुमार (उम्र 40 साल), गांव धोहग
  13. कांता देवी (उम्र 51 साल), गांव सियोंथा
  14. कमलेश (उम्र 36 साल), गांव फगोग
  15. अमर सिंह (उम्र 36 साल), गांव बरड़
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news