Friday, September 19, 2025

सूरत में अपहरण, मुंबई में कर दी हत्या, ट्रेन के एसी कोच के टॉयलेट में फेंका शव, चचेरा भाई निकला बच्चे का हत्यारा

- Advertisement -

Mumbai Child Murder :  गुजरात से तीन साल के बच्चे का अपहरण कर उसे मुंबई लाकर उसकी हत्या कर शव ट्रेन में फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरत के अमरेली पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम विकास शाह है. पता चला है कि आरोपी विकास मृतक बच्चे का चचेरा भाई है.

Mumbai Child Murder : बाथरुम में कचरे के डब्बे में मिला शव 

रेल पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शुक्रवार को सूरत के अमरोली इलाके से बच्चे का अपहरण किया था. इसके बाद, वह उसे मुंबई ले आया और कुशीनगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22537) के एसी कोच बी 2 के बाथरूम में बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए उसने उसे शौचालय के कूड़ेदान में फेंक कर फरार हो गया. लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर शनिवार रात करीब 1 बजे, जब ट्रेन की सफाई हो रही थी, तब कर्मचारियों ने शव को बाहर निकाला. तकनीकी निगरानी और लोकेशन अलर्ट की मदद से आरोपी का पता लगाया गया. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से मिले सिग्नल के आधार पर, उसे सूरत में ट्रैक किया गया और पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. शुरुआती जाँच से पता चलता है कि हत्या के पीछे पारिवारिक कलह या आरोपी की मानसिक अस्थिरता हो सकती है. पुलिस फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

गुमशुदगी और अपहरण का मामला

तीन साल के मासूम बच्चे की हत्या कर उसका शव मुंबई में कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच बी2 के शौचालय में फेंकने के आरोप में सूरत क्राइम यूनिट ने मौसेरे भाई विकास को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मासूम बच्चे की हत्या कर उसका शव शनिवार रात मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर खड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच बी2 के शौचालय में छिपा दिया था. इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. जाँच के बाद पुलिस को पता चला कि बरामद बच्चा वही बच्चा है जिसकी गुमशुदगी और अपहरण का मामला 22 अगस्त को सूरत के अमरोली थाने में दर्ज किया गया था. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि बच्चे का अपहरण उसके चचेरा भाई ने किया था। इस आधार पर अमरोली पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर से लोकेशन निकालकर उसकी तलाश शुरू कर दी. इस संबंध में अमरोली पुलिस की एक टीम लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँची और रेलवे पुलिस से लड़के और आरोपी के बारे में जानकारी ली. तब उन्हें बताया गया कि कुशीनगर एक्सप्रेस से एक लड़के का शव मिला है. इसके बाद शव की तस्वीर परिवार को भेजी गई, जहाँ परिवार ने पुष्टि की कि मृतक वही लड़का है जिसका अपहरण हुआ था. इस घटना ने मामले को अपहरण से हत्या में बदल दिया. इसके बाद पुलिस इस बात की जाँच कर रही थी कि आरोपी लड़के को लेकर मुंबई कैसे पहुँचा और किन परिस्थितियों में उसकी हत्या की गई. फ़िलहाल, पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई विकास को गिरफ्तार कर लिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news