Friday, July 4, 2025

 शिरडी में साईं मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस 

- Advertisement -

शिरडी। शिरडी के साईं संस्थान में एक धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। खबर है कि साईं बाबा मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए साईं संस्थान को दी गई है। यह मेल अजीत जक्कुमोलला के नाम से साईं संस्थान को भेजा गया है और इसका आईपी एड्रेस कर्नाटक का बताया जा रहा है। साईं संस्थान को कल यानी 2 मई को धमकी भरा मेल मिलने के बाद साईं संस्थान ने सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया है। स्थानीय पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे मेल में मुख्य रूप से लिखा है कि पहले पहलगाम, फिर शिरडी। साथ ही लिखा है कि तमिलनाडु के जाफर सादिक और जाफर सईद को अपराध से बरी किया जाए। इस बीच संस्थान प्रशासन ने साईं संस्थान को मिले धमकी भरे मेल की पुष्टि की है और इस संबंध में शिरडी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साईं संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि साईं संस्थान की सुरक्षा, महाराष्ट्र पुलिस, एमएसएफ सुरक्षा को अलर्ट कर दिया गया है। 

पहले भी मिल चुकी है धमकी 
इससे पहले भी साईं संस्थान को धमकी भरे मेल और पत्र मिले थे। उस समय पुलिस जांच में पाया गया था कि ये मेल और पत्र फर्जी थे। हालांकि, अब जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर देश का माहौल अशांत है, तब साईं संस्थान को एक और धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मचा है। इसके चलते साईं संस्थान समेत पुलिस व्यवस्था अलर्ट मोड पर आ गई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news