T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर जारी सस्पेंस में आज का दिन सबसे अहम है. जहां एक ओर बांग्लादेश भारत में खेलने को लेकर अपनी जिद पर अड़ा है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ताजा रुख ने बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. आज बांग्लादेश को मिले आईसीसी के अल्टीमेटम का आखिरी दिन है. अब देखना होगा क्या बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर होगा.
‘समर्थन’ मगर ‘बहिष्कार’ नहीं?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेकर आज सुबह से विरोधाभासी खबरें आ रही हैं, जिन्होंने इस विवाद को और उलझा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी ने साफ कर दिया है कि वह टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करेगा. उनका तर्क है कि पाकिस्तान के सभी मैच पहले से ही श्रीलंका में तय हैं, इसलिए उनके पास हटने का कोई ठोस आधार नहीं है.
इसके साथ ही पीसीबी ने आईसीसी बोर्ड को एक ईमेल भेजकर बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं का समर्थन भी किया है. यानी पाकिस्तान कूटनीतिक तौर पर बांग्लादेश के साथ खड़ा दिखना चाहता है, लेकिन अपनी टीम को वर्ल्ड कप से बाहर करने का जोखिम नहीं उठाएगा.
बांग्लादेश के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ कर दिया है कि वे दबाव में भारत नहीं आएंगे. आईसीसी की स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी ने भारत में खतरे को ‘नगण्य’ (Nil) बताया है, लेकिन बांग्लादेश इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है. बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने की कोशिश की थी ताकि वे श्रीलंका में खेल सकें, लेकिन आयरलैंड ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

