Saturday, April 26, 2025

नासा के वापसी मिशन पर सुनीता विलियम्स के भाई ने तोड़ी चुप्पी, कहा…..

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स कल 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी करने वाली हैं। नासा का स्पेसक्राफ्ट कुछ ही देर में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से अनडॉक होकर धरती का रुख करेगा। हालांकि भारत में रह रहे सुनीता के कजन ब्रदर दानिश रावल उनकी वापसी को लेकर डरे हुए हैं।

दानिश ने शेयर किए बचपन के किस्से
मीडिया से बातचीत के दौरान दिनेश ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, लेकिन डर भी लग रहा है। सुनीता और मेरी बॉन्डिंग हमेशा से काफी अच्छी रही है। हम साथ रहे हैं, हमारी पढ़ाई साथ में हुई है। जब वो छोटी थी तो अक्सर यहां आती थी। हम ऊंट की सवारी करते थे। वो ऊंट पर चढ़ तो जाती थी मगर उतर नहीं पाती थी। हम साथ में सोमनाथ दर्शन करने जाते थे। हम भारत में कई जगहों पर साथ में ट्रिप पर जा चुके हैं। मैंने बोस्टन में उसकी शादी में भी हिस्सा लिया था।

बहन को याद कर हुए इमोशनल
दिनेश रावल ने कहा कि सुनीता बचपन से ही बहुत बहादुर है। सुनीता के पिता की मौत के बाद वो अक्सर मेरा हाथ पकड़ कर चलती थी। मेरे पूछने पर वो कहती थी कि इससे मुझे लगता है कि मेरे पापा मेरे साथ हैं। हम कभी अलग नहीं हुए। अंतरिक्ष से वापस आने के बाद सुनीता को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं होंगी और उसे नॉर्मल होने में थोड़ा समय लगेगा।

9 महीने बाद लौटेंगी सुनीता
बता दें कि बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स पिछले साल जून में ISS गए थे। शुरुआत में उन्हें 8 दिन तक स्पेस में रुकना था। मगर कुछ खराबी के कारण उनकी वापसी टल गई। सुनीता और बुच 9 महीने तक स्पेस में अटक गए। सुनीता कल यानी 19 मार्च को धरती पर वापसी करेंगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news