Wednesday, July 23, 2025

मप्र समेत 19 राज्यों में आंधी-तूफान टीकमगढ़ में दिन में छाया अंधेरा, तेज हवाएं चली

- Advertisement -

नई दिल्ली । मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश समेत 19 राज्यों में आंधी-तूफान देखने को मिला है। राजस्थान में धूलभरी आंधी चल रही है। वहीं, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तेज बारिश हुई है। मप्र में शनिवार को फिर अचानक मौसम बदल गया। कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। टीकमगढ़ में तो दिन में अंधेरा छा गया। यहां दोपहर करीब 3 बजे बाद अचानक तेज आंधी चली। इसके साथ ही बारिश होने लगी। इससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए। खराब मौसम के चलते शहर में बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। विदिशा जिले के गंजबासौदा में करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक आंधी चली। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हुई। छिंदवाड़ा और सिवनी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज पानी गिरा। नर्मदापुरम में सुबह बूंदाबांदी हुई। श्योपुर में तो बारिश के साथ करीब 15 मिनट तक ओले गिरे। अशोकनगर और शिवपुरी में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया
सम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर समेत छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में तेज आंधी के साथ ओले गिरने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यहां आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की चेतावनी भी है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news