Tuesday, January 27, 2026

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने शुभांशु

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट गुरुवार को शाम चार बजकर एक मिनट पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पहुंच गए। 28 घंटे के सफर के बाद वह आईएसएस पहुंचे हैं। करीब छह बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुला और सभी एस्ट्रोनॉट आईएसएस के अंदर दाखिल हुए और वहां मौजूद कू्र मेंबर्स से गिले मिले। शुभांशु आईएसएस पर पहुंचने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं।
इससे 41 साल पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। इससे पहले दिन में क्रू ने स्पेसक्राफ्ट से लाइव बातचीत की। इसमें शुभांशु ने अंतरिक्ष में हो रहे अपने अनुभवों को साझा किया।
 

Latest news

Related news