चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार (Y. Puran Kumar) ने चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित अपने निजी आवास पर खुद को गोली मारकर (Shooting Himself) आत्महत्या कर ली है। उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम आस-पास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है और आत्महत्या की वजह ढूंढने की कोशिश कर रही है। सभी पहलुओं को साथ में लेकर जांच की जा रही है। चूंकि ये मामला हाई प्रोफाइल है, इसलिए इस मामले को बेहद अलर्टनेस के साथ देखा जा रहा है।
सवाल ये भी है कि आखिर पुलिस विभाग के इतने बड़े अधिकारी ने सुसाइड क्यों की होगी? इसके पीछे निजी वजह है या फिर कोई अन्य वजह, जिसने अधिकारी को सुसाइड करने के लिए मजबूर कर दिया। तमाम तरह के सवाल हवाओं में घूम रहे हैं, जिनका उत्तर जांच के बाद ही मिल सकेगा।