Thursday, November 13, 2025

 दिल्ली धमाके के बाद यूपी में रेड अलर्ट: अयोध्या, काशी, मथुरा से मेरठ तक सुरक्षा कड़ी, योगी सरकार ने संभाली कमान

- Advertisement -

लखनऊ /नई दिल्ली । दिल्ली के लाल किले के पास रविवार शाम एक इको वैन में हुए भीषण धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या, काशी, मथुरा, मेरठ, प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस अधिकारी खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर सघन चेकिंग में जुट गए हैं। सीमाओं पर नाकेबंदी, ड्रोन निगरानी और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।
दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत और 24 घायल होने की पुष्टि हुई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की दीवारें दरक गईं और पांच से छह वाहन पूरी तरह नष्ट हो गए। एनआईए और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में यह हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट बताया जा रहा है।
धमाके की सूचना के बाद यूपी के सभी प्रमुख जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर में पुलिस कप्तान और डीएम स्वयं सड़कों पर उतर आए। प्रयागराज में सुभाष चौराहे पर देर रात तक सघन चेकिंग चली। वाहनों की डिक्की, बूट और यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। सीमाओं पर बैरियर और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।
धार्मिक नगरों — अयोध्या, काशी और मथुरा — में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
वाराणसी में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता चल सके।
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान जारी है।
दिल्ली से सटे मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और सहारनपुर में पुलिस ने रेड अलर्ट मोड अपना लिया है। सीमाओं पर नाकेबंदी कर वाहनों और यात्रियों की सख्त जांच की जा रही है। नोएडा में सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा चल रही है, जबकि मॉल्स, मेट्रो स्टेशन और कॉर्पोरेट हब सेक्टर-62 में अतिरिक्त फोर्स तैनात है। मेरठ में पुलिस ने घंटाघर से सर्किट हाउस तक गश्त तेज कर दी है और गाजियाबाद में पुलिस ने रातभर संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया।
प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि धार्मिक स्थलों, परिवहन केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news