Wednesday, October 15, 2025

होटल में छात्रा से दुष्कर्म: प्रेमी और उसका सहयोगी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -

 अछल्दा रोड स्थित ओयो होटल में बीएससी की छात्रा से दुष्कर्म हुआ था। इसकी मेडिकल में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने प्रेमी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने होटल को सीज करने की संस्तुति करते हुए एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी है।

घटना के बाद रविवार को होटल में ताला लगा पाया गया।पुलिस के अनुसार, ऐरवाकटरा क्षेत्र की रहने वाली छात्रा शनिवार को अपनी मां से योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की बात कहकर घर से निकली थी।

दोपहर करीब एक बजे प्रेमी नेम सिंह उर्फ श्याम, निवासी नगला बसावन थाना भरथना, इटावा और उसका साथी अंकित, निवासी करमूपुर ऐरवाकटरा, छात्रा को गंभीर हालत में कस्बे के मातृ-शिशु अस्पताल छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने छानबीन करते हुए रविवार को हरचंदापुर पुलिया से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में नेम सिंह ने बताया कि वह छात्रा को अछल्दा रोड स्थित ओयो होटल ले गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। अधिक खून बहने के कारण छात्रा की हालत बिगड़ने पर दोनों उसे अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल से छात्रा को गंभीर हालत में चिचौली स्थित मेडिकल कालेज और फिर सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर किया गया।

मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। फिलहाल छात्रा की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच, पुलिस ने ओयो होटल को सीज करने के लिए एसडीएम को रिपोर्ट भेजी है। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

पहले भी हो चुकी है आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत

अछल्दा रोड स्थित इसी होटल को लेकर पूर्व में भी कई बार शिकायतें की जा चुकी थीं। आसपास के स्कूलों के संचालकों ने कोतवाली पुलिस और तहसील प्रशासन से इस होटल की गतिविधियों की ओर ध्यान दिलाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी एक अन्य होटल में प्रेमी युगलों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला उजागर हुआ था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news