Saturday, August 30, 2025

हिमाचल में बारिश का तांडव, तीन दिन में जाम में फंसे ट्रक……सब्जी और खाने की चीजों की किल्लत

- Advertisement -

Himachal Rain Disaster कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. भारी बारिश के चलते बानला में हुए भूस्खलन ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे को पूरी तरह ठप किया है. यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. हिमाचल में कई सड़कें टूट गई हैं और नदियां उफान पर हैं. इसके बाद यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
कुल्लू जिले के बानला में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, इससे चंडीगढ़-मनाली हाईवे अवरुद्ध हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि सड़क की मरम्मत का काम जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन प्रकृति के इस प्रकोप के आगे अभी राहत की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. ब्यास नदी के उफान ने हाईवे का एक हिस्सा बहा दिया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है.

Himachal Rain Disaster:हाइवे बंद..सैंकड़ों वाहन फंसे 

बीते तीन दिनों से मंडी जिले के पंडोह से ऑट तक हाईवे बंद है. सैकड़ों ट्रक और कारें सड़क पर फंसी हैं और ड्राइवरों का सब्र भी जवाब दे रहा है. सब्जियां और सामान खराब हो रहे हैं, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. अमृतसर से कुल्लू-मनाली जा रहे ड्राइवर ने बताया, चार दिन हो गए, हम यहीं फंसे हैं. सड़क की हालत खराब है और टोल टैक्स के 260 रुपये भी वसूल रहे हैं. प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिल रहा.वहीं, ड्राइवर ने कहा, घर पहुंचना मुश्किल हो गया है। सड़कें टूटी हैं, नदियां उफान पर हैं। प्रशासन ने खाने-पीने या ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की। कुछ ढाबे वाले और लंगर वालों की मदद से जैसे-तैसे गुजारा हो रहा है.

प्रशासन ने लोगों से की बेवजह यात्रा ना करने की अपील   

कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि जिले के कई हिस्सों को खाली कराया जा रहा है. लगातार बारिश से नेशनल हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त है। ब्यास नदी का जलस्तर बहुत ऊंचा है. लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील है. उन्होंने बताया कि बिंदु ढांक में हाईवे को भारी नुकसान पहुंचा है और बहंग में कुछ दुकानें और रेस्तरां पानी की चपेट में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news