Monday, November 17, 2025

लालू परिवार का सियासी राज, जानिए कौन-कौन हैं और क्या करते हैं?

- Advertisement -

Lalu Yadav Family Tree: लालू परिवार का पारिवारिक विवाद एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बेटी रोहिणी आचार्य ने गाली-गलौज करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है. इससे पहले तेज प्रताप यादव ने भी घर से निकालने का आरोप लगाते हुए, अपनी पार्टी जेजेडी से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. लालू यादव की राजनीतिक विरासत संभालने वाले तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों के ऊपर आरोप लगाते हुए परिवार के कई सदस्यों ने घर छोड़ दिया है. आइए जानते हैं लालू परिवार में कौन-कौन हैं और क्या कर रहे हैं?

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद संस्थापक लालू प्रसाद यादव का विवाह 25 साल की उम्र में राबड़ी देवी के साथ 1973 में हुआ था. लालू और राबड़ी के कुल 9 बच्चे हैं, जिसमें 2 बेटे और 7 बेटियां. इनमें कुछ राजनीति में सक्रिय हैं तो वहीं ज्यादातर अपने पेशेवर करियर से जुड़े हुए हैं. परिवार में सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती है तो वहीं सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी है.

लालू परिवार में कौन-कौन, क्या कर रहें दामाद?
लालू परिवार में सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती (49) हैं, जो राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में पाटलिपुत्र से सांसद हैं. उनकी शादी कंप्यूटर इंजीनियर शैलेश कुमार से हुई है. जो कारोबारी भी हैं. वहीं, दूसरी नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य हैं, जिनका हाल ही में परिवार के साथ विवाद हुआ है. इनकी शादी समरेश सिंह से हुई है, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. रोहिणी पिता लालू यादव को किडनी देकर सुर्खियों में आई थीं. रोहिणी की राजनीति में सक्रियता तो है लेकिन बहुत कम, क्योंकि ये सिर्फ चुनाव के समय ही एक्टिव रहती हैं. अब रोहिणी अपने परिवार के साथ सिंगापुर में ही बस गई हैं.

इसके बाद आती हैं चंदा सिंह, जिनकी शादी पायलट विक्रम सिंह से हुई है. जिनकी राजनीति सक्रियता लगभग शून्य है. रागिनी यादव की शादी सपा नेता और कारोबारी राहुल यादव से हुई है, रागिनी इंजीनियरिंग ड्रॉप-आउट हैं. जो अपने पति के साथ व्यापार संभालने में मदद करती हैं. वहीं हेमा यादव की शादी तेज यादव से हुई है. तेज इंजीनियरिंग पृष्टिभूमि से हैं. उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बाद आती हैं अनुष्का राव, जो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. अनुष्का की शादी चिरंजीव राव से हुई है, जो राजनीति में एक्टिव हैं. सबसे छोटी बेटी का नाम है राज लक्ष्मी, जिसकी शादी यूपी के सबसे बड़े राजनैतिक घराने मुलायम सिंह यादव के घर में हुई है.

तेजस्वी संभालते हैं पिता की राजनैतिक विरासत
7 बेटियों के अलावा लालू यादव के 2 बेटे हैं. जिसमें बड़े बेटे का चुनाव से पहले एक वीडियो वायरल होने पर परिवार ने घर से निकाल दिया. घर से निकाले जाने के बाद बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपनी नई पार्टी बनाई और चुनाव लड़ा. हालांकि, तेज प्रताप को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वहीं छोटे बेटे तेजस्वी यादव हैं, जो लालू यादव की राजनैतिक विरासत संभाल रहे हैं. तेजस्वी राजद से राघोपुर सीट से विधायक है. वे बिहार के डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. तेजस्वी के भी 2 बच्चे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news