Saturday, August 30, 2025

गया रैली में पीएम मोदी का ऐलान – भ्रष्टाचारियों पर दोहरी कार्रवाई

- Advertisement -

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आज 13 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके साथ ही दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने मगही भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जनता का सेवक बनकर काम करने में खुशी होती है. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लालटेन राज ने बिहार को लाल आतंक में जकड़ लिया था.

गयाजी में जनसभा में अपना संबोधन मगही भाषा में शुरू किया. उन्होंने कहा- हम अपने सब के अभिनंदन कर ही, मोक्ष आउ ज्ञान के धरती गया जी से हम सबके अभिनंदन कर ही.

जेल से नहीं चलेगी सरकार- पीएम
नए कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले उन्होंने कहा कि एक ऐसा कानून बन रहा है, जिसमें सीएम और पीएम सब दायरे में आएंगे. अगर 30 दिन के भीतर जमानत नहीं मिली तो 31 वें दिन कुर्सी छोड़नी होगी. जेल में रहकर सरकार चलाने का कोई अधिकार नहीं है. जो भी जेल जाएगा उसे कुर्सी छोड़नी ही होगी. अब भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी.

उन्होंने कहा कि मुझे जनता का सेवक बनकर उनके लिए काम करने में सबसे ज्यादा खुशी होती है. मेरा संकल्प है, जब तक हर किसी को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. इसी सोच में बीते 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं. पीएम ने कहा कि केवल बिहार में 38 लाख से ज्यादा घर बने हैं. इसके साथ ही गयाजी में 2 लाख लोगों को घर मिला है. हमने सिर्फ चारदीवारी नहीं दी, बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान दिया है. जब तक हर गरीब को घर नहीं मिलता पीएम आवास योजना जारी रहेगी.

इस बार की दिवाली होगी खास- पीएम
इस बार बिहार में दीवाली और छठ पूजा की रौनक पहले से ज्यादा होगी, जो लोग अभी पीएम आवास योजना में छूट गए हैं, मैं उनको विश्वास दिलाता हूं कि पीएम आवास योजना तब तक जारी रहेगी, जब तक हर गरीब को अपना पक्का घर नहीं मिल जाता है.

उन्होंने कहा कि ये धरती, अध्यात्म और शांति की धरती है. ये भगवान बुद्ध को बोध प्राप्त कराने वाली पावन भूमि है. गया जी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है. यहां के लोगों की इच्छा थी कि इस नगरी को गया नहीं, गया जी कहा जाए. मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार का अभिनंदन करता हूं. मुझे खुशी है कि गया जी के तेज विकास के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है.

बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है. इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं गया है. जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ है.”

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षानीति की नई लकीर खींच दी है. अब भारत में आतंकवादी भेजकर, हमले कराके, कोई बच नहीं सकेगा. आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों ना छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही रहेंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news