Friday, November 28, 2025

अरुणाचल को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, त्रिपुरा में शक्ति पीठ का करेंगे उद्घाटन

- Advertisement -

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 22 सितम्बर को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। वे ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं की अधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद, वे त्रिपुरा का दौरा करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे तथा माताबाड़ी में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
क्षेत्र में विशाल जलविद्युत क्षमता का उपयोग करने और निरन्तर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन में बनाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। सीमावर्ती जिले तवांग में 9,820 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह केन्द्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों, सांस्कृतिक उत्सवों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक ऐतिहासिक इमारत के रूप में कार्य करेगा। 1,500 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजबानी करने की क्षमता के साथ, यह केन्द्र वैश्विक मानकों को पूरा करेगा और क्षेत्र की पर्यटन और सांस्कृतिक संभावना में सहयोग करेगा।
प्रधानमंत्री 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जो कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभान्वित करेंगी। 

त्रिपुरा में पीएम मोदी
त्रिपुरा में, प्रधानमंत्री माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर 51 शक्ति पीठों में से एक है। पीआरएएसएडी योजना के तहत विकसित किया गया है। यह मंदिर ऊपर से कछुए के आकार में दिखाई देती है। इसमें मंदिर परिसर में संशोधन, नए मार्ग, नया प्रवेश द्वार और बाड़, जल निकासी प्रणाली, और एक नया तीन मंजिला परिसर है, जिसमें स्टॉल, ध्यान हॉल, अतिथि आवास, कार्यालय कक्ष आदि हैं। यह पर्यटन को बढ़ावा देगा, रोजगार और व्यवसाय के अवसर पैदा करेगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news