Sunday, July 6, 2025

गांधीनगर जनसभा में बोले पीएम मोदी- विदेशी वस्तुओं ना खरीदें, तभी सफल होगा ऑपरेशन सिंदूर

- Advertisement -

PM MODI GandhiNagar :  ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज वो गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लिया और गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि ये प्रॉक्सी वार नहीं आप वार ही कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं नई पीढ़ी को कहना चाहता हूं कि कैसे देश को बर्बाद किया गया है. 1961 के समय की बारीकी में आप जाएंगे तो चौंक जाएंगे.

PM MODI GandhiNagar : सिंधु के पानी पर हमारा भी हक है … 

पीएम मोदी ने कहा कि क्या मेरे देश वासियों को पानी पर अधिकार नहीं है? उन्हें इसका अधिकार मिलना चाहिए. हम जम्मू कश्मीर के डैम में फंसे कूड़े कचरे को निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सुख चैन की जिंदगी जीना चाहते हैं. हम कोटि-कोटि भारतीयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. कल 26 जनवरी थी, जब भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला था.

पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल के समय में हमने कोरोना देखा, पड़ोसियों के साथ की परिस्थितियों के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा को भी झेला, लेकिन इन सबके बावजूद  हम 11 नंबर की अर्थव्यवस्था से दुनिया की 4थे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा की. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

 गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने इस समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने के लिए सेना के साथ साथ  लोगों यानी जनबल की भी जरूरत है और बिन जन सहयोग के ऑपरेशन सिंदूर को सफल नहीं बनाया जा सकता. पीएम मोदी ने लोगो से अपील किया कि विदेशी सामान ना खरीदें.पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आप शपथ लीजिये कि विदेश वस्तुएं नहीं खरीगेंदे, अगर आप ऐसा कर पायेंगे तभी ऑपरेशन सिंदीर सफल होगा.

गुजरात को 5,536 करोड़ की सौगात   

प्रधानमंत्री आज गुजरात को  5,536 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात दे रहे हैं. इसके अंतर्गत  पीएम मोदी आज  आवास योजना के तहत  1006  करोड़ की लागत से बने 22,055 घरों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद एक हजार करोड़ की लागत से बन रहे  साबरमती रिवरफ्रंट के तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात को स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगर निकायों को 3,300 करोड़ रुपये के चेक भी बांटेंगे .

पीएम मोदी आज थराद-धानेरा पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे जिसके लिए 888 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. वहीं  678 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले  दिओदर-लाखणी पाइपलाइन का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news