Saturday, June 14, 2025

21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, अहम विधेयकों पर होगी चर्चा

- Advertisement -

Parliament Monsoon Session: संसद का आगामी मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जो 12 अगस्त 2025 तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को इसकी घोषणा की। यह सत्र 23 दिनों तक चलेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।

इन पर हो सकती है चर्चा

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सरकार इस सत्र में बीमा संशोधन विधेयक पेश कर सकती है, जिसमें बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) की सीमा को 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी लाया जा सकता है, जिसके लिए संसदीय कार्य मंत्री सभी दलों के नेताओं से चर्चा करेंगे।

विपक्ष की मांग

विपक्ष ने इस सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सरकार से मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी, महंगाई और रेल हादसों जैसे मुद्दों पर भी जवाब मांगा है। विपक्षी नेताओं ने इन मुद्दों पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि मानसून सत्र में नियमों के तहत सभी मुद्दों पर खुली चर्चा होगी।

आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पर नजर

सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पर भी सबकी नजर रहेगी। इसके अलावा, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, भारतीय वायुयान विधेयक 2024, और अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और पारित होने की संभावना है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news