Wednesday, November 19, 2025

एयर इंडिया विमान से फिर आया मेडे कॉल, टेकऑफ के बाद मची अफरा-तफरी, बाल बाल बची यात्रियों की जान

- Advertisement -

AirIndia Emergency Landing नई दिल्ली:  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंदौर के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खामी आ गई. पायलट ने तुरंत मेडे कॉल देकर आपात स्थिति घोषित की, जिससे हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राहत की बात यह रही कि विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया गया.

AirIndia Emergency Landing:दिल्ली-इंदौर फ्लाइट में आई तकनीकि गड़बड़ी

 जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-2913 ने रविवार को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान के थोड़ी देर बाद ही कॉकपिट को दाहिने इंजन (इंजन संख्या-2) में आग लगने का अलर्ट मिला. इसके बाद पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क किया और मेडे कॉल भेजा. एटीसी ने फौरन फुल इमरजेंसी घोषित करते हुए दमकल और राहतकर्मियों को अलर्ट पर रखा. करीब आधे घंटे हवा में रहने के बाद विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. सभी यात्रियों समेत क्रू मेंबर सुरक्षित रहे और इसी के साथ यात्रियों को इंदौर भेजने के लिए एयर इंडिया ने वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की.

डीजीसीए और डीआरडीओ करेंगें गड़बड़ी की जांच 

इस घटना की जांच डीजीसीए और डीआरडीओ करेंगे. इंजन में आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए विमान को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है. गौरतलब है कि इसी साल 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था. उस दर्दनाक हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news