Thursday, August 7, 2025

बीएनपी नेता के बयान पर भड़की ममता बनर्जी, बोली- ‘आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खायेंगे….’

- Advertisement -

MAMTA BANARJEE : बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदु समुदाय  पर हमलों के साथ अब वहां के नेता भारत विरोधी उत्तेजक बयान भी दे रहे हैं. वहीं भारत में भी इसकी प्रतिक्रिया दिखाई दे रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश  के BNP नेताओं के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश का भारत के अंदर बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अधिकार है. इसके जवाब में ममता ने बंग्लादेश के नेताओं के जवाब देते हुए कहा कि आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे?

बीएमपी नेताओं ने रविवार को इंडियन हाई कमीशन के सामने भारत के विरोध में लॉन्ग मार्च निकाला
बीएमपी नेताओं ने रविवार को इंडियन हाई कमीशन के सामने भारत के विरोध में लॉन्ग मार्च निकाला

MAMTA BANARJEE बोली हम केंद्र के फैसले में उनके साथ

ये बातें ममता बनर्जी ने विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए कही . सीएम ममता ने कहा कि बांग्लादेश में दिए जा रहे बयानों से यहां के लोगों को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं हैं.ऐसे मामलों में पश्चिम बंगाल हमेशा केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करेगा. ममता बैनर्जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग शांति  बनाये रखें और बेफिक्र रहें. भारत एक देश है और यहां करेंगे हम सब मिलकर करेंगे.

भारत पहुंचा रहा है बांग्लादेश को नुकसान – बीएमपी 

बंगालदेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी रूहुल कबीर रिजवी ने एक पब्लिक मीटिंग के दौरान कहा था कि भारत हर कदम पर बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा सकता है. भारत ने शेख हसीना को शरण भी इसलिए दी है, क्योंकि उसे बांग्लादेश के लोग पसंद नहीं हैं. रिजवी ने पब्लिक रैली मे दावा किया कि अगर भारत चटगांव की बात करता है तो हम भारत से बंगाल, बिहार और उडीसा वापस ले लेंगे. भारत में सांप्रदायिकता बहुत अधिक है. बीएमपी नेता ने कहा कि बंगलादेश में जो सरकार पिछले 16 साल से चल रही था ,वो भारत की बदौलत ही चल रही थी. बीएमपी नेता ने लोगों के भड़काते हुए ये भी कहा कि भारत ने वकील आलिफ की हत्या के बारे में भी कुछ नहीं कहा.

ममता बैनर्जी की लोगों से अपील- बंगाल में हालत और ना बिगड़े.

ममता बनर्जी ने बंगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर कहा कि हमारे राज्य में  इमाम तक ने  अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की आलोचना की है. हिंदू हों या मुस्लिम, या कोई और समुदाय सभी समुदाय की रगों में एक ही खून बह रहा है. हम सबको मिलकर ये सुनिश्चित करना होगा कि पश्चिम बंगाल के हालात ना बिगड़े.पश्चिम बंगाल ही देश का पहला राज्य है, जहां हर जाति , समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश मे हो रही हिंसा का खिलाफ खिलाफ प्रदर्शन किया.

य़े भी पढ़े :- RBI new governor: राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा बने होंगे नए गवर्नर, लेंगे मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह

मीडिया से ममता बैनर्जी की अपील 

बंगलादेश से संबंधित खबरों के लेकर ममता बनर्जी ने मीडिया से भी संवेदनशीलता बरतने की अपील की है. सीएम ने मीडिया हाउसेस को भी कहा कि बांग्लादेश के हालात पर किसी तरह का कमेंट करते समय जिम्मेदारी का बर्ताव रखें. ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश नही है कि आपके टेलिकास्ट बैन कर देंगे, लेकिन मीडिया को भी यहा के हालात और लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कहां करना चाहिये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news