Thursday, October 23, 2025

चेन्नई में बड़ा हादसा, थर्मल पावर प्लांट में गिरा निर्माणाधीन आर्च, 9 मजदूरों की मौत

- Advertisement -

चेन्नई: तमिलनाडु में फिर बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार को चेन्नई के एन्नोर में स्थित थर्मल पावर प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान आर्च गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई. कुछ मजदूर घायल हुए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य चल रही है. सभी पीड़ित मजदूर असम के रहने वाले हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी चेन्नई स्थित थर्मल पावर प्लांट की चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें असम के 30 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. ऐसे में, आज निर्माण कार्य के दौरान अचानक आर्च गिर गया और वहां काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए.

 

 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गई हैं. बचाव कार्य तेजी से जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में उत्तरी राज्यों के 9 श्रमिकों की मौत की पुष्टि हो गई है. उनके शवों को स्टैनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. बताया गया है कि एक श्रमिक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है.

तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (TANGEDCO) के अध्यक्ष डॉ. जे. राधाकृष्णन के अनुसार, ये मजदूर असम और आसपास के इलाकों के थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "एन्नोर थर्मल पावर निर्माण स्थल पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जहां एक स्टील आर्च गिर गया और नौ लोगों की मौत हो गई. ये लोग असम और आसपास के इलाकों के थे. एक व्यक्ति घायल है. भेल के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं."

जे. राधाकृष्णन सरकारी स्टेनली अस्पताल भी पहुंचे औ घायल मजदूरों का हालचाल जाना.

असम के सीएम सरमा ने संवेदना जताई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के विस्तार के लिए निर्माण कार्य करते समय आज तिरुवल्लूर जिले के मिंजुर में एक निर्माण स्थल पर हुए हादसे में असम के 9 प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु हो गई. मृतकों में से 4 कार्बी आंगलोंग जिले के और 5 होजाई जिले के हैं. हम उनके पार्थिव शरीर जल्द से जल्द वापस लाने के लिए तमिलनाडु के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. सरमा ने मृतकों के परिवारों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई.

 

 

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:

मुन्ना केम्पराय सोरबोजित थाउसेन

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, तमिलनाडु के चेन्नई में हुई दुर्घटना से दुखी हूं. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

 

  • फैबित फंगलू
  • बिदयुम पोरबोसा
  • पवन सोरोंग
  • प्रयांतो सोरोंग
  • सुमन खारिकाप
  • दिमाराज थाउसेन
  • दीपक रायजंग
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news