Sunday, June 15, 2025

नशे के सौदागरों पर कानून का शिकंजा, मणिपुर-असम सीमा पर भारी बरामदगी

- Advertisement -

गुवाहाटी। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले 48 घंटों के दौरान मणिपुर और असम में 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के ड्रग्स जब्त की है और नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मणिपुर गृह विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
मणिपुर गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीआरआइ, सीमा शुल्क, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चूड़चंद्रपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में ''ऑपरेशन व्हाइट वेल'' नामक एक विशेष अभियान चलाया गया।
संयुक्त टीम ने 54.29 करोड़ रुपये मूल्य की 7,755.75 ग्राम हेरोइन और 87.57 लाख रुपये मूल्य की 6,736 ग्राम अफीम जब्त की, साथ ही 35.63 लाख रुपये नकद भी जब्त किए।

दो वॉकी-टॉकी और एक वाहन जब्त
अधिकारी ने कहा कि दो वॉकी-टॉकी और एक वाहन जब्त किया गया है और पांच लोगों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि चूड़चंद्रपुर जिले के सिंगनगाट उप-मंडल के थाडौ वेंग स्थित एक घर से बरामद की गई ये दवाएं कई साबुन की डिब्बियों और छोटे टिन के डिब्बों में रखी हुई थीं। वहीं, असम में कछार जिले से 45 करोड़ रुपये की कीमत की ड्रग्स जब्त की गई और चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

सीएम सरमा ने की पुलिस की तारीफ
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ड्रग्स की बरामदगी के लिए पुलिस की सराहना की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दो एंटी ड्रग्स अभियानों में कछार जिला पुलिस ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर दो आपरेशन में 45 करोड़ रुपये की 1.5 लाख याबा टैबलेट जब्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। असम पुलिस हमारे युवाओं की सुरक्षा के लिए दृढ़ है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news