जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। टेररिस्ट अटैक पर भड़के कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले कहा था, फिर दोहरा रहा हूं। आज समझो या कल, उपचार बस यही है। देश बनाएं या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें? इसी कश्मकश में हर जीती बाजी हारी जाती है। एक बात ये दिल्ली वाले आखिर किस दिन समझेंगे? कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है।
बदला लिया जाएगा : कुमार विश्वास
आपको बता दें कि इससे पहले कुमार विश्वास ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा था कि धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मजहब के पैरोकार हो सकते हैं? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर-बाहर के समर्थकों, सहानुभूति रखने वालों को बेनकाब करना होगा। जिनके परिजनों की मौत हुई है, उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति। आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे। बदला लिया जाएगा।
पीएम मोदी ने घटनास्थल का किया दौरा
पूरी दुनिया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का हवाई निरीक्षण किया और अनंतनाग के अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की।