Friday, October 24, 2025

अपनी ही ज़मीन पर बुरी तरह हारी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से किया परास्त, जानिये हार की वजह ?

- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन किसी शर्मनाक दिन से काम नहीं होगा . क्योंकि आज हमारे खिलाडियों को हमारी ही ज़मीन पर कंगारुओं ने जमकर धोया है . वो भी क्रिकेट के मैदान में, जी हाँ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से परास्त कर दिया. इस खेल में बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लाबुसेन ने 78 रन की नॉट आउट अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. वहीं, मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी गेंदबाज नाथन लियोन को मिली.

बुरी तरह हारी भारतीय टीम

इससे पहले दूसरे दिन 60.3 ओवर में भारत 163 रन पर आलआउट हो गया था, जिससे कंगारूओं को 76 रनों का जीत के लिए लक्ष्य मिला था. इस मैच में गज़ब के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन ने दोनों पारी में एक के बाद एक 11 विकेट झटके वो भी बड़ी शानदार तरीके से.

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुसेन की जोड़ी ने ढ़ाया कहर

वहीं, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरआत की. लेकिन ख्वाजा अश्विन की गेंद की चपेट में आकर जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद मार्नस लाबुसेन क्रिज पर आए और हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इसी के साथ दोनों की जोड़ी का जादू पूरे मैदान में नज़र आया. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 78 रन की साझेदारी निभाई और टीम को 9 विकेट से भारत के खिलाफ जीत दिलाई.

भारतीय टीम ने अपने पैरों में मारी कुल्हाड़ी

यहाँ भारत के हारने की वजह भारत के खिलाड़ी ही थे . भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह टर्निंग ट्रैक रही. भारत ने इस मुकाबले के लिए पहले दो मैचों की तरह टर्निंग ट्रैक बनवाया था, ताकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने स्पिन ट्रैक में फंसाया जा सके. लेकिन यहाँ पासा पलट गया. इस बार भारत का दांव उन्ही पर भारी पड़ गया. इसका फायदा मिला ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को और फिर नाथन लायन ने टीम इंडिया के पसीने छूटा दिए. वैसे अभी भी अभी भी सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news