Tuesday, July 22, 2025

यूपी में कथावाचक का सिर मुंडवाया… नाक रगड़वाकर माफी मांगने को कहा

- Advertisement -

बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर में झूठ बोलकर भागवत कथा करने आए हुए भागवताचार्य मुकुट मणि यादव व उनके सहयोगी संत सिंह यादव को न सिर्फ मारा पीटा गया, बल्कि दूसरी जाति का होने के कारण गांव के लोगों ने उनके बाल मुड़वा दिए और परीक्षित बनी महिला के सामने नाक रगड़वाकर माफी मंगवायी। इसके बाद उन्हें गांव से वापस कर दिया गया। 

इनके तीसरे साथी नाल वादक श्याम कठेरिया से भी मारपीट की गई। उनके वाद्य यंत्रों को तोड़ दिया। गांव के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि कथावाचक ने उनसे झूठ बोला था और अपने आपको ब्राह्मण जाति का बताया था। 

कथा शुरू होने के बाद पोल खुल गई थी, जिस पर गांव के लोग भड़क गए। कथा का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा था। कथावाचक के दो आधारकार्ड भी मिले हैं। सोमवार को कथा का आयोजन नहीं हुआ। 

मामला 21 जून की रात का है, गांव वालों ने भागवत कथा का आयोजन सामूहिक रूप से किया था। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सोमवार को प्रचलित हुआ, जिसमें भागवताचार्य के सिर के बाल व चोटी काटे जा रहे हैं। एक महिला के पैर छूते हुए व नाक रगड़ते हुए भी दिखाई दे रहा है। 

कथा वाचक मुकुट मणि यादव निवासी जवाहरपुरा थाना सिविल लाइंस ने बताया कि वह अपने सहायक संत सिंह यादव निवासी गुड़ा शेरपुर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात के साथ गांव में पप्पू बाबा के कहने पर भागवत कथा कहने गया था। 

गांव के लोगों ने उससे कहा कि तुम यादव हो कथा नहीं पढ़ सकते। दोनों की चोटी सहित सिर मुड़वा दिया गया और दूसरे कथा वाचक को लाने का खर्चा 25 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर ले लिए गए। दो तोले की सोने की जंजीर भी छीन ली और पैरों में नाक रगड़वाकर और पैर छुआकर माफी मंगवायी। 

आचार्य के सहायक संत कुमार यादव की तरफ से पप्पू बाबा, अतुल डीलर एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) यानी स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, 309(2) यानी जान से मारने या गलत तरीके से बंधक बनाना, 351(1) यानी धमकी देना, 352 यानी जानबूझकर अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

परीक्षित जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि उनके सामने यह घटना नहीं हुई है। बाद में उन्हें जानकारी हुई तो वह वहां पहुंचे थे और घटना के लिए माफी भी मांगी थी। कथा वाचक मुकुट मणि के पास से ग्रामीणों को दो तरह के आधार कार्ड मिले हैं, जिनमें से एक पर मुकट मणि अग्निहोत्री पुत्र राम प्रकाश निवासी ब्लाक चौराहा महेवा रोड अछल्दा जनपद औरैया लिखा हुआ है, जबकि उसी नंबर के दूसरे आधार कार्ड पर मुकुट सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम नगला मोतीराम कुसगवां अहीरान निवाड़ी कलां अंकित है। 

ग्रामीण जय प्रकाश, नरेंद्र आदि का कहना था कि कथा वाचक ने पूछने पर अपना पता फ्रेंड्स कालोनी इटावा का बताया था। 

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कठाेर कार्रवाई की जाएगी। 

एएसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी को जांच सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मामले में वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आशीष तिवारी, उत्तम अवस्थी, प्रथम दुबे व निक्की अवस्थी सभी निवासी ग्राम दांदरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news