नई दिल्ली: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर इन दिनों टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा हैं, जिसे सलमान खान होस्ट करते हैं. इस शो की वजह से मालती लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मालती बतौर एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर काम करती हैं. वो बतौर डायरेक्टर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक बनाना चाहती हैं.
मालती ने खुद एक बार अपनी इस इच्छा के बारे में बताया था. सितारों का सफर नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मालती से पूछा गया था कि अगर उन्हें बायोपिक बनाने का मौका मिले तो वो किस शख्सियत की बायोपिक बनाना चाहेंगी. इस पर उन्होंने कहा था, “बहुत सारे लोग हैं लिस्ट में.” उसके बाद आगे उन्होंने कहा था, “हमारे प्रधानमंत्री जी की.”
मालती ने ये भी कहा था, “योगी जी की भी बायोपिक बनाना चाहूंगी. मुझे उनकी पर्सनालिटी पसंद है.” मालती ने अपना बॉलीवुड करियर बतौर एक्ट्रेस साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीनियस’ से शुरू हुआ था. ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मालती ने एक रॉ एजेंट का रोल किया था.
फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा मालती ने कुछ म्यूजिक वीडियोज और शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया है. वहीं इस साल उन्हें सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो का मौका मिल गया. उन्होंने इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की. उसके बाद से वो लगातार सुर्खियों का हिस्सा हैं.
‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू हुआ था. वहीं अब कुछ ही हफ्तों में ये शो ऑफ एयर होने वाला है. दरअसल, 7 दिसंबर को इस शो का ग्रैंड फिनाले होगा. उस समय पता चलेगा कि आखिर इस शो का खिताब कौन अपने नाम करता है. विनर के नाम के ऐलान के साथ ये सीजन बंद हो जाएगा. मालती इस शो की टॉप 10 कंटेस्टेंट में से एक हैं. अब देखना होगा कि वो ट्रॉफी को अपने नाम कर पाती हैं या नहीं.

