Friday, July 4, 2025

अंतरिक्ष में छुट्टी! शुभांशु शुक्ला ने ISS पर टीम के साथ मनाया खास दिन

- Advertisement -

भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इन दिनों इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (ISS) में मिशन एक्सिओम-4 पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह बीच-बीच में धरती के लोगों से भी संपर्क साध रहे हैं। बीते दिन भी उन्होंने ISS से केरल और लखनऊ के सरकारी स्कूलों के छात्रों के साथ बातचीत की थी। वहीं, आज अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेश सेंटर पर अपना वीक ऑफ मनाते हुए अपने परिवार से बात की। चलिए जानते हैं कि ISS पर शुभांशु शुक्ला ने अपना वीक ऑफ कैसे मना रहे हैं और उन्होंने अपने परिवार से क्या बात की?

शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में पहली छुट्टी
शुभांशु शुक्ला को ISS पर गए हुए बुधवार को एक हफ्ता पूरा हो गया है। आज छुट्टी के दौरान शुभांशु शुक्ला ने पृथ्वी पर अपने परिवार के साथ बातचीत की। शुभांशु शुक्ला ने परिवार के साथ नॉर्मल बात की। उसके बाद वह दोबारा एक्सिओम-4 के काम में लग गए। एक्सिओम स्पेस के आधिकारिक ब्लॉग में Axiom-4 की टीम ने डॉकिंग के बाद से बुधवार तक करीब 113 अपनी परिक्रमाएं पूरी कर ली हैं। बुधवार को शुभांशु शुक्ला के साथ Axiom-4 की पूरी टीम ने ऑफ-ड्यूटी दिन का आनंद लिया।

भारतीय छात्रों के साथ की बात
बता दें कि शुभांशु शुक्ला ने केरल के सरकारी स्कूलों के करीब 200 छात्रों के साथ बात की। साथ ही उनके साथ अपना स्पेस ट्रेवल अनुभव भी शेयर किया। शुभांशु शुक्ला ने अपने गृहनगर लखनऊ के भी कई स्कूलों के छात्रों से बात की। केरल के कोझिकोड के नयारकुझी की कक्षा 10 की छात्रा संगीवी ने शुभांशु शुक्ला से अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह बहुत खुश और एक्साइटेड है। छात्रों को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात करने के लिए 10 मिनट का समय मिला। इस दौरान छात्रों ने शुभांशु शुक्ला से स्पेस लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे, जैसे स्पेस में खाना कैसे खाते हैं, गेम कैसे खेलते हैं, स्पेस में सूरज कैसा दिखता है, और इसी तरह के कई सारे सवाल छात्रों ने शुभांशु शुक्ला से पूछे, जिनके उन्होंने छात्रों को जवाब दिए।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news