Friday, January 16, 2026

एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करता था ठगी

नई दिल्ली । शाहदरा जिला साइबर थाना पुलिस ने एयरलाइंस कंपनियों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले रोहित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए हैं। रोहित ने वाट्सएप डीपी पर एयर विस्तारा का लोगो लगाया हुआ था। वह अब तक 10 से अधिक लोगों से 20 लाख रुपये से अधिक ठग चुका है। आरोपित ने अपने वाट्सएप डीपी पर एयर विस्तारा का लोगो लगाया हुआ था। पकड़े गए ठग पर पहले से दिल्ली में ठगी के दो केस दर्ज हैं। रोहित अब तक 10 से अधिक लोगों से 20 लाख रुपये से अधिक ठग चुका है।

Latest news

Related news